1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Oct 2025 08:38:47 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: वैशाली जिले के लालगंज के बाहुबली और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को पटना की बेउर जेल से भागलपुर जिला जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी हुआ है। बृज बिहारी हत्याकांड में सजा काट रहे मुन्ना शुक्ला के इस तबादले पर उनकी बेटी और राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
मुन्ना शुक्ला को बृज बिहारी हत्याकांड में सजा होने के बाद बेउर जेल में रखा गया था। उनकी बेटी शिवानी शुक्ला जो वर्तमान में राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, उन्होंने मीडिया से बातचीत में इसे साजिश करार दिया है। शिवानी ने कहा, “बिना किसी ठोस कारण के मेरे पिता को भागलपुर जेल शिफ्ट किया जा रहा है। उनके लाखों समर्थक हैं, फिर भी उन्हें टॉर्चर करने और मारने की साजिश रची जा रही है। मैं वकील हूं, कानून जानती हूं। सजा के बाद कैदी के साथ मारपीट नहीं हो सकती। अगर मेरे पिता को खरोंच भी आई तो मैं सरकार और जिम्मेदार लोगों को नहीं छोड़ूंगी।”
मुन्ना शुक्ला की पत्नी और पूर्व विधायक अनु शुक्ला भी इस मामले में भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, “हमें अभी सूचना मिली कि मेरे पति को भागलपुर जेल शिफ्ट किया जा रहा है। एनडीए सरकार में एक मां और बेटी अकेली हैं। पटना जेल में रहते हुए क्या कमी थी? यह कुछ और नहीं, बल्कि मेरे पति के खिलाफ एक साजिश है। जनता से हमें सहयोग चाहिए।”
रिपोर्टर: विक्रमजीत