Bihar Election 2025: वोटिंग से इतने दिन पहले मिलेगी पर्ची, सभी बूथों पर होगी वेबकास्टिंग; निर्वाचन आयोग ने दी सख्त हिदायत Bihar Assembly Election 2025 : बड़का नेता जी भी नहीं कर पाए इस बार लॉबीइंग, प्रतिष्ठ स्कूल के मालिक और धमाकेदार नेता के ले गए सिंबल; साहब रात भर करते रहे जोरदार फिल्डिंग Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह कब है? जानिए देवउठनी एकादशी की पूरी पूजा विधि candidate list : JDU ने जारी की कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट, 57 लोगों का नाम शामिल;यहां देखें पूरी लिस्ट Supreme Court on Diwali: दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी सौगात, शर्तों के साथ दी ग्रीन पटाखों की इजाजत Supreme Court on Diwali: दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी सौगात, शर्तों के साथ दी ग्रीन पटाखों की इजाजत Bihar Election 2025: जन सुराज के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ेंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन Bihar Election 2025: जन सुराज के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ेंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं, पटना पहुंचते ही एक्टर ने किया खुलासा Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं, पटना पहुंचते ही एक्टर ने किया खुलासा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 09:27:17 AM IST
JDU Candidate List - फ़ोटो FILE PHOTO
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। जदयू अब अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बुधवार को बताया कि आज दोपहर तक जदयू की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी उम्मीदवारों के नामों पर खुद गहन विचार किया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने हर सीट पर मंथन किया है और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का चयन किया गया है। पहली लिस्ट आज दोपहर तक जारी कर दी जाएगी और दूसरे चरण की लिस्ट भी कल तक घोषित कर दी जाएगी।”
जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार कल समस्तीपुर और संभवत: दरभंगा से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके पहले दिन के कार्यक्रम में दो बड़ी सभाओं की संभावना है, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे।
एनडीए में सब कुछ स्पष्ट, विपक्ष में भ्रम
संजय झा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए में पूरी एकजुटता है। उन्होंने कहा, “हम लोग मिलकर काम करते हैं। अगर कभी सीटों की संख्या या ‘सेट सेटिंग’ को लेकर कोई मतभेद हुआ भी, तो उसे तुरंत सुलझा लिया गया। हमने शुरुआत से ही सब कुछ पारदर्शी रखा है। एनडीए ने पहले ही सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों की स्थिति साफ कर दी है। लेकिन आज तक विपक्षी दल यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और किसे प्रत्याशी बनाएंगे।”
उन्होंने कहा कि भाजपा, लोजपा (रामविलास), हम और रालमो के साथ एनडीए का गठबंधन मजबूत है और सभी दल एक ही दिशा में काम कर रहे हैं। “हमारी प्राथमिकता बिहार का विकास और स्थिर सरकार देना है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए राज्य में फिर से बहुमत हासिल करेगा,” झा ने कहा।
“अब महागठबंधन में वापसी संभव नहीं”
पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन में जा सकते हैं, इस पर संजय झा ने साफ कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने खुले मंच से लगभग दस बार से ज्यादा बार यह बात दोहराई है कि अब हम लोग महागठबंधन में नहीं जाएंगे। यह सवाल ही नहीं उठता कि हम फिर से उनके साथ मिलें। नीतीश कुमार जी ने जनता के बीच साफ संदेश दे दिया है कि एनडीए के साथ रहना ही बिहार के विकास के लिए सही रास्ता है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है, जबकि जनता जानती है कि नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ठोस काम किया है।
चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी
जदयू के प्रदेश मुख्यालय में उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार देर रात तक बैठक चली। बताया जा रहा है कि पहली सूची में लगभग 80 से 90 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। इनमें मौजूदा विधायक, संगठन के कुछ वरिष्ठ नेता और कुछ नए चेहरे शामिल हैं।
संजय झा ने कहा कि पार्टी का फोकस “काम और विश्वसनीयता” पर है। उन्होंने कहा, “हमारे नेता नीतीश कुमार ने हमेशा विकास की राजनीति की है। चुनाव प्रचार में हम वादे नहीं, बल्कि अपने काम को जनता के सामने रखेंगे।” इस बीच, भाजपा और अन्य एनडीए घटक दलों के साथ संयुक्त रैलियों की तैयारी भी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आगामी सप्ताह में बिहार में चुनावी सभाओं की शुरुआत कर सकते हैं।
संक्षेप में, जदयू की पहली लिस्ट के जारी होने के साथ बिहार चुनाव में एनडीए का अभियान औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। नीतीश कुमार कल से मैदान में उतरेंगे और जदयू अपने “विकास और स्थिरता” के एजेंडे पर जनता के बीच जाएगी। वहीं, विपक्ष अभी तक सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन को लेकर असमंजस में दिख रहा है।
रिपोर्टर - प्रेम राज