1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 21 Oct 2025 07:54:32 PM IST
- फ़ोटो File
Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जानकारी दी कि बिहार में विधानसभा चुनावों के दौरान अब तक 71.32 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातुएं और अन्य मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं।
यह जब्ती विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वित प्रयासों के तहत 21 अक्टूबर तक की गई। आयोग ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए बिहार में 824 फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए गए हैं, जो चुनाव संबंधी शिकायतों का 100 मिनट के भीतर निपटारा करने के लिए सक्रिय हैं।
नागरिक और राजनीतिक दल चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें C-Vigil मोबाइल ऐप या ECINET डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। आयोग ने कहा है कि इस तरह के समन्वित प्रयासों से अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी और चुनाव में नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। आयोग ने 6 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। बता दें कि बिहार में 2016 से शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बावजूद चुनावी माहौल में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की जब्ती चिंता का विषय है।