Bihar Election 2025: बाबूबरही और को लेकर गतिरोध खत्म, VIP उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव ने नामांकन वापस लिया, RJD के लिए रास्ता साफ

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बाबूबरही सीट से वीआईपी ने अपनी उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव को वापस ले लिया है। अब राजद प्रत्याशी अरुण कुशवाहा महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 23 Oct 2025 03:19:38 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बाबूबरही विधानसभा सीट से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने अपनी उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव का नाम वापस ले लिया है। अब इस सीट पर राजद उम्मीदवार अरुण कुशवाहा महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। VIP के उम्मीदवार की वापसी के बाद बाबूबरही सीट पर महागठबंधन की स्थिति और मजबूत मानी जा रही है।


दरअसल, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में दोनों ही प्रमुख गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा रहा और आखिरी वक्त तक महागठबंधन में शामिल दल कई सीटों पर आमने-सामने आ गए थे।


मधुबनी जिले की बाबूबरही सीट पर महागठबंधन में टकराव खुलकर सामने आ गया था। महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी का पार्टी वीआईपी ने बाबूबरही सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी और बिना सीटों के बंटवारे के ही इस सीट से आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव को पार्टी का सिंबल दे दिया।


उधर, आरजेडी ने इसी सीट से अरुण कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया। एक ही गठबंधन के दो उम्मीदवार अब चुनाव मैदान में आमने सामने थे। दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। इसको लेकर महागठबंधन में दोफाड़ की स्थिति बनी रही। 


मुकेश सहनी पीछे हटने को तैयार नहीं थे लेकिन जैसे ही उनकी डिप्टी सीएम की सीट कंफर्म हुई, बिंदु गुलाब यादव के नामांकन वापस लेने की खबर आई हालांकि अभी आयोग की तरफ से इसका औपचारिक एलान नहीं किया गया है।