Bihar Assembly Election 2025 : विजय कुमार सिन्हा और सुनील कुमार का नामांकन आज; दिल्ली की सीएम के साथ पहुंचे पहुंचेंगे डीएम ऑफिस; जुटेगा समर्थकों की भीड़

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम चरण में आज उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह लखीसराय से और डॉ. सुनील कुमार बिहार शरीफ से नामांकन करेंगे। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 09:08:51 AM IST

Bihar Assembly Election 2025 : विजय कुमार सिन्हा और सुनील कुमार का नामांकन आज; दिल्ली की सीएम के साथ पहुंचे पहुंचेंगे डीएम ऑफिस; जुटेगा समर्थकों की भीड़

- फ़ोटो

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है और इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल अब मैदान में उतर चुके हैं। एनडीए (NDA) के घटक दलों में सीट बंटवारे के बाद उम्मीदवारों की घोषणा का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भाजपा ने जहां अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, वहीं जदयू ने भी कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों को सिंबल सौंप दिए हैं। अब नामांकन प्रक्रिया के अंतिम चरण में बड़े-बड़े दिग्गज नेता अपने पर्चे दाखिल करने में जुट गए हैं।


इसी क्रम में आज बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह लखीसराय विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। लखीसराय सीट को भाजपा के लिए परंपरागत मजबूत सीट माना जाता है, जहां विजय कुमार सिंह का संगठनात्मक प्रभाव काफी गहरा है। उनके नामांकन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है। बताया जा रहा है कि नामांकन के बाद उपमुख्यमंत्री एक विशाल रोड शो भी करेंगे, जिसमें स्थानीय नेताओं के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष और कई वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे।


वहीं दूसरी ओर, बिहार शरीफ सीट से भाजपा प्रत्याशी और राज्य के वरिष्ठ नेता डॉ. सुनील कुमार भी आज नामांकन दाखिल करेंगे। सुनील कुमार पार्टी के पुराने और अनुभवी नेता माने जाते हैं, जिन्होंने संगठन में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। उनके नामांकन के अवसर पर दिल्ली की लोकप्रिय नेता और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहेंगी। रेखा गुप्ता की मौजूदगी से इस नामांकन को खास राजनीतिक महत्व मिल गया है। माना जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व बिहार में प्रचार अभियान की शुरुआत इन्हीं नामांकनों के जरिए करना चाहता है, ताकि कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार हो सके।


नामांकन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखीसराय और बिहार शरीफ दोनों ही जिलों में प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष टीमों की तैनाती की है। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, और दोनों स्थानों पर झंडे-बैनरों से शहर को सजाया गया है।


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि एनडीए अब अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटा है। भाजपा और जदयू दोनों ही अपने मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर 2020 के चुनाव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं विपक्षी दल भी अपनी ओर से प्रत्याशी चयन और प्रचार रणनीति पर काम कर रहे हैं।


आज के नामांकन के साथ बिहार में चुनावी मुकाबले की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी बिहार दौरे तय माने जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि विजय कुमार सिंह और डॉ. सुनील कुमार जैसे दिग्गज नेताओं के नामांकन के बाद भाजपा का चुनावी अभियान किस रफ्तार से आगे बढ़ता है।