ब्रेकिंग न्यूज़

bihar chunav 2025 : गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को ‘नमक हराम’ बताया, कहा- मौलबी साहब मुझे 'नमक हरामों' का वोट नहीं चाहिए,जानिए क्या है वजह Bihar News: बिहार में ऐसे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी, आदेश जारी.. Bihar Assembly Election 2025 : पार्टी से पहले परिवार.... ! बिहार चुनाव में अपने बेटा-बेटी,पत्नी और समधी-समधन को सेट करने में लगे हैं सभी दलों के नेता जी; समझिए पूरा हिसाब Patna Airport : पटना एयरपोर्ट से लापता हुआ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, लास्ट टाइम जीजा से हुई थी बातचीत; पुलिस ने शुरू की जांच Bihar Crime News: बिहार में बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट, मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में बढ़ा तापमान, इस दिन से लोगों को झेलनी होगी दोहरी मार Bihar Assembly Election 2025 : भूमिहार नेता के लिए तेजस्वी ने खेला बड़ा दांव, बदल दिया पुराने नेता का सीट;अब इस जगह से हुंकार भरेंगे सुदय यादव Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी का मास्टर प्लान ! मिशन भूमिहार पर दे रहे अधिक ध्यान; जानें क्या है वजह Bihar Election 2025 : महागठबंधन में बढ़ती दरार: चुनाव में बाकी हैं महज 20 दिन, सीट बंटवारे से लेकर सीएम चेहरे तक कुछ भी क्लियर नहीं; फिर जनता को कैसे होगा भरोसा Bihar Assembly Election 2025 : प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर से करेंगे ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत, जेडीयू ने बदला प्रत्याशी, सीमा सिंह का नामांकन रद्द, कांग्रेस में घमासान

Bihar Assembly Election 2025 : प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर से करेंगे ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत, जेडीयू ने बदला प्रत्याशी, सीमा सिंह का नामांकन रद्द, कांग्रेस में घमासान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत करेंगे। समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभाओं से एनडीए में उत्साह है, वहीं महागठबंधन में टिकट बंटवारे और उम्मीदवार चयन को

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Oct 2025 07:19:52 AM IST

Bihar Assembly Election 2025 : प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर से करेंगे ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत, जेडीयू ने बदला प्रत्याशी, सीमा सिंह का नामांकन रद्द, कांग्रेस में घमासान

- फ़ोटो

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह से गर्म हो चुका है। चुनावी रणभूमि में अब सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली समस्तीपुर और बेगूसराय में होगी, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी की एंट्री के साथ ही बिहार की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है।


मोदी की रैली से एनडीए में जोश, विपक्ष में खलबली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाएं करेंगे। इन जनसभाओं को लेकर एनडीए खेमे में जबरदस्त तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि मोदी अपनी पहली रैली में बिहार के विकास कार्यों, केंद्र की योजनाओं और एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे। बीजेपी और जेडीयू कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। बेगूसराय को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, वहीं समस्तीपुर में भी एनडीए का मजबूत जनाधार है। इन दोनों जिलों से रैली की शुरुआत कर मोदी पूरे बिहार में अपने अभियान का विस्तार करेंगे।


प्रधानमंत्री की एंट्री से बढ़ेगी चुनावी सरगर्मी

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के साथ बिहार चुनाव की असली जंग शुरू हो जाएगी। मोदी के भाषणों का प्रभाव राज्य के सभी क्षेत्रों में पड़ सकता है। एनडीए उम्मीद कर रहा है कि मोदी की लोकप्रियता और केंद्र की योजनाओं के बूते वह फिर से सत्ता में वापसी करेगा। दूसरी ओर, विपक्ष इस बार बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जनता के बीच जाने की तैयारी में है।


जेडीयू में उम्मीदवार बदला: सबा जफर की जगह साबिर अली को मिला टिकट

जेडीयू ने पूर्णिया की अमौर सीट से अपने प्रत्याशी में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने सबा जफर का टिकट काटकर पूर्व सांसद साबिर अली को उम्मीदवार बनाया है। साबिर अली ने आज ही जेडीयू का दामन थामा है और पार्टी में शामिल होते ही उन्हें टिकट मिल गया। जेडीयू के इस फैसले ने सियासी हलकों में चर्चा तेज कर दी है। माना जा रहा है कि पार्टी ने मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए यह कदम उठाया है, क्योंकि अमौर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है।


मढ़ौरा सीट पर झटका: लोजपा (रामविलास) की सीमा सिंह का नामांकन रद्द

दूसरी ओर, छपरा जिले की मढ़ौरा सीट से लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया है। निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उनके कागजातों में तकनीकी त्रुटियां पाई गईं। इसके साथ ही तीन अन्य उम्मीदवारों—निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू, बसपा के आदित्य कुमार और निर्दलीय विशाल कुमार—का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है। इस फैसले से लोजपा-आर खेमे में निराशा फैल गई है। पार्टी अब इस सीट पर नए प्रत्याशी के चयन को लेकर मंथन कर रही है।


एनडीए बनाम महागठबंधन: बिहार की सियासत गरमाई

एनडीए की ओर से सीट बंटवारे का ऐलान और उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है। बीजेपी, जेडीयू और हम (सेक्युलर) के नेताओं ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, महागठबंधन में अब भी समन्वय की कमी साफ झलक रही है। राजद के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव राज्यभर में प्रचार में जुटे हैं, लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट की नाराजगी से गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं।