ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: एथनॉल आवंटन में बदलाव से बिहार के उद्योगों पर संकट गहराया, भारत प्लस एथनॉल ने OMC को लिखा पत्र Bihar News: एथनॉल आवंटन में बदलाव से बिहार के उद्योगों पर संकट गहराया, भारत प्लस एथनॉल ने OMC को लिखा पत्र Bihar Election 2025 : महागठबंधन के अंदर अजब खेल, आलमनगर सीट पर एक ही उम्मीदवार ने दो अलग-अलग पार्टियों से नामांकन दाखिल किया; एक ने पहले ही अपने कैंडिडेट लिस्ट में किया था नाम शामिल Bihar Election 2025: “मैं समस्याओं से परेशान हो गया हुं, अब खुद करुंगा समाधान”, 72 साल के बुजुर्ग किसान ने विधानसभा चुनाव का किया नामांकन Bihar Assembly Election : राजनीतिक भावना में बह कर आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई, 22 को नोटिस; 6 पर FIR दर्ज Bihar News: बिहार चुनाव से पहले करोड़ों रुपए बरामद, जांच में जुटी पुलिस; जानिए क्या है पूरा मामला Garib Rath Express : बिहार आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली बोगी, यात्रियों ने इस तरह बचाई जान Bihar Assembly Election 2025 : BJP की इस महिला लीडर के पास है दो लग्जरी गाड़ियां; बेतिया, कोलकाता और पटना में मकान; जानिए कितनी है संपत्ति Dhanteras 2025: आज है धनतेरस, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि भारत का पहला Electric Highway इस राज्य में शुरू, 2028 तक सभी प्रमुख हाइवे होंगे इलेक्ट्रिफाई

Bihar Election 2025: पहले चरण में इतने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, जानें कौन-कौन से भोजपुरिया स्टार हैं शामिल?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था, और शाम सात बजे तक कुल 1198 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें ...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Oct 2025 07:22:32 AM IST

Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था, और शाम सात बजे तक कुल 1198 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। पहले चरण के तहत 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए यह प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान राज्य के कई नामचीन नेता, गायक और चर्चित हस्तियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल कर राजनीतिक माहौल को और रोचक बना दिया है।


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान से, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर से, और लोकप्रिय लोक गायक खेसारी लाल यादव ने छपरा से नामांकन दाखिल किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज सीट से पर्चा भरा। इनके अलावा कई अन्य दिग्गजों ने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी रण में उतरने का ऐलान किया।


पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब प्रत्याशी प्रचार में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुट गए हैं।


नामांकन करने वालों की सूची में कांग्रेस, राजद, जदयू, भाजपा, हम, भाकपा और माकपा जैसे प्रमुख दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस की ओर से ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि मिश्र ने जाले सीट से नामांकन दाखिल किया है। वहीं अमित कुमार सिंह उर्फ टुन्ना ने रीगा से, तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वी. के. रवि ने रोसड़ा (सु) से, अमरेश कुमार ने लखीसराय से, बिजेंद्र चौधरी ने मुजफ्फरपुर से और संजीव सिंह ने वैशाली सीट से पर्चा भरा है।


भाकपा (CPI) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें राजापाकड़ (सु) से मोहित पासवान, बिहारशरीफ से शिव प्रकाश यादव, और रोसड़ा (सु) से लक्ष्मण पासवान शामिल हैं। इसके अलावा माकपा (CPI-M) ने भी दो सीटों से नामांकन दाखिल किया है, सारण के मांझी से विधायक सत्येंद्र यादव और हायाघाट से श्यामा भारती ने पर्चा भरा है।


नामांकन के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक 20 नामांकन महनार विधानसभा क्षेत्र से दाखिल किए गए हैं। वहीं वैशाली के हाजीपुर में 21, छपरा और गड़खा में 16-16, राघोपुर में 17, राजापाकड़ में 14, और महुआ में 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। समस्तीपुर जिले में उजियारपुर और वारिसनगर में 16-17 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, जबकि बेगूसराय जिले में मटिहानी में नौ, साहेबपुर कमाल में 15, और बेगूसराय सीट पर 17 नामांकन दाखिल हुए।


चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में उम्मीदवारों की बड़ी संख्या यह संकेत देती है कि इस बार मुकाबला काफी त्रिकोणीय और दिलचस्प रहेगा। विभिन्न दलों के अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पहले चरण के नामांकन में फिल्म और संगीत जगत की हस्तियों की एंट्री से बिहार की चुनावी फिजा में नया रंग भर गया है।


अब सभी की निगाहें 18 अक्टूबर की नामांकन जांच और 20 अक्टूबर की वापसी की तिथि पर टिकी हैं, जिसके बाद पहले चरण की अंतिम प्रत्याशी सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव प्रचार का शोर और तेज होगा, और बिहार की राजनीति में नई हलचल देखी जाएगी।