ब्रेकिंग न्यूज़

Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, महापर्व में अब इतने दिन की रहेगी छुट्टी Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, महापर्व में अब इतने दिन की रहेगी छुट्टी JNVST 2026 कक्षा 9वीं और 11वीं प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन; जानिए क्या है एग्जाम पैटर्न Rishabh Tandon Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर, दिल का दौरा पड़ने से सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का निधन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर PM Modi Bihar Visit: कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद, प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर NDA ने झोंकी ताकत Chhath Puja : दिल्ली में भव्य छठ महापर्व की तैयारी, मुख्यमंत्री बोलीं – जितनी भव्य दिवाली रही उतनी ही दिव्य होगी छठ पूजा, फूलों की बारिश और चाय-पानी का इंतजाम

Bihar Assembly Election 2025 : तेजस्वी यादव के बड़े वादे पर चिराग पासवान की तीखी प्रतिक्रिया,कहा - पहले महागठबंधन के अंदर आपसी झगड़े तो सुलझा लें ....

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के वादों और चिराग पासवान की प्रतिक्रिया ने चुनावी माहौल और गर्मा दिया है, जनता अब प्रत्याशियों की रणनीतियों पर नजर रख रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Oct 2025 12:27:30 PM IST

Bihar Assembly Election 2025 :  तेजस्वी यादव के बड़े वादे पर चिराग पासवान की तीखी प्रतिक्रिया,कहा -  पहले महागठबंधन के अंदर आपसी झगड़े तो सुलझा लें ....

- फ़ोटो

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल अब पूरी तरह गरम हो चुका है। हर तरफ नेताओं के चुनावी वादों और बयानबाज़ियों का शोर सुनाई दे रहा है। इस बार का चुनावी रणक्षेत्र पहले से कहीं अधिक प्रतिस्पर्धात्मक और रणनीतिक दिखाई दे रहा है। सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं।


विपक्ष के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार जनता को अपने बड़े चुनावी वादों के माध्यम से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में सरकारी नौकरियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और वर्तमान संविदा कर्मचारियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी बनाने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। यह वादे खासतौर पर युवा वर्ग और नौकरी की तलाश में लगे लोगों के लिए बहुत आकर्षक माने जा रहे हैं।


तेजस्वी यादव के इस ऐलान के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। चिराग पासवान ने कहा कि पहले महागठबंधन के अंदर आपसी झगड़े और असहमति को सुलझाना ज़रूरी है, उसके बाद ही ऐसे बड़े वादों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसा कि सत्ता में आने से पहले ही वह ऐसे सपने देखने लगे हैं, जिन्हें उन्होंने 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' बताया।


चिराग पासवान ने आगे कहा कि इन नेताओं को चुनावी प्रचार शुरू करने की असल गंभीरता का एहसास होना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि इतने दिनों तक मीडिया और जनता से दूरी क्यों बनाई गई। वह बोले कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे नेता पहले बिहार में सक्रिय क्यों नहीं थे। चिराग पासवान ने महागठबंधन की कार्यप्रणाली पर भी कटाक्ष किया और कहा कि पांचों घटक दल एक साथ नहीं लड़ सकते तो बिहार के विकास की बात कैसे करेंगे। उनके अनुसार, महागठबंधन पहले ही खत्म हो चुका है और अब यह केवल आंतरिक टकराव का मैदान बन गया है।


 जलेबी छाने वाले मामले पर इशारा करते हुए चिराग पासवान ने चेतावनी दी कि जो स्थिति हरियाणा में बनी, वही हाल बिहार में देखने को मिल सकता है। उनका कहना था कि सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का प्रशासनिक और विकास कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और जनता को उनकी कार्यशैली पर कोई आपत्ति नहीं है।


चिराग पासवान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कई विपक्षी नेता अब भी AC कमरे में बैठकर अपनी महत्वाकांक्षाओं को समझने में लगे हुए हैं और चुनावी मैदान में उतरे बिना ही बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी नेता में नेतृत्व का हौसला और साहस नहीं है, तो जनता और संगठन किसे भरोसा करे। उन्होंने विशेष रूप से प्रशांत किशोर के बारे में टिप्पणी की कि उनके फैसले कुछ हद तक समर्थक कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ सकते हैं।


चिराग पासवान की प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि बिहार में सत्तारूढ़ दल और विपक्षी गठबंधन दोनों ही अपने-अपने रणनीतिक कदमों से जनता को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि तेजस्वी यादव युवाओं को सरकारी नौकरी और संविदा कर्मचारियों के स्थायीकरण जैसे वादों से लुभाने की रणनीति अपनाए हुए हैं, वहीं चिराग पासवान और उनके समर्थक वास्तविकता और संगठनात्मक अनुशासन पर जोर दे रहे हैं।