ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में दीपावली के दौरान 80+ लोग घायल: एम्स, पीएमसीएच, IGIIMS में मरीजों की भारी भीड़ Bihar Election 2025 : पहले चरण में उच्च शिक्षाधारी उम्मीदवारों का दबदबा, इंजीनियर, डॉक्टर, पीएचडी और डी-लिट शामिल; जानिए कितने पढ़े -लिखें हैं आपके नेता Bihar Assembly Elections 2025 : पहले चरण में भाजपा के बड़े चेहरे दांव पर, तय होगी 11 मंत्रियों की प्रतिष्ठा Bihar News: छठ पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, इस महानगर से बिहार के लिए दर्जनों विशेष ट्रेनों का ऐलान Bihar Assembly Election 2025 : IRCTC होटल मामले में लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर CBI की जांच तेज, अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल Indian Railways: रेलवे ने बदल दिया यह नियम, ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : 14 पूर्व सांसद विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे, जानिए किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट; क्यों अपनाई यह रणनीति Bihar Election 2025 : वाह नेता जी वाह : चुनाव में बाजी मारने के लिए जनता के बीच घड़ी बंटवाने लगे मिथांचल वाले मंत्री जी ! अब आयोग लेगा एक्शन; क्या बढ़ जाएगी मुश्किलें ? Bihar News: बिहार में यहां 2 नई रेलवे लाइनें बिछाने की तैयारी, खर्च होंगे कुल ₹4879 करोड़ Bihar News: छठ में घर आना हुआ मुश्किल, ट्रेन में नहीं मिल रही सीट; जानिए रेलवे ने क्या कहा

Bihar Election 2025: पहले चरण में बाहुबलियों के साथ दिग्गजों के भी किस्मत का होगा फैसला, जानिए कितने प्रत्याशी मैदान में

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की सियासी जंग का पूरा समीकरण अब साफ हो गया है। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद अब 18 जिलों की 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला तय हो गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Oct 2025 07:36:13 AM IST

Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की सियासी जंग का पूरा समीकरण अब साफ हो गया है। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद अब 18 जिलों की 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला तय हो गया है। निर्वाचन विभाग के अनुसार, इन सीटों के लिए कुल 1690 उम्मीदवारों ने 2496 सेट में नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 315 नामांकन संवीक्षा के दौरान रद्द किए गए और 61 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया।


सबसे ज़्यादा उम्मीदवार मुजफ्फरपुर और कुढ़नी विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैं, जबकि महनार में 18, डुमरांव में 16 और सिमरी बख्तियारपुर, महुआ, उजियारपुर, जमालपुर, तरारी और बक्सर में 15-15 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, भोरे, परबत्ता और अलौली विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ पाँच-पाँच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहेगा। इसके अलावा सोनवर्षा, दरौली, रोसड़ा और मटिहानी में छह-छह, जबकि बिहारीगंज, औराई, बैकुंठपुर, कुचायकोट, रघुनाथपुर, दरौंदा और दानापुर में सात-सात उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं।


पहले चरण के लिए नामांकन 10 से 17 अक्टूबर तक लिए गए, 18 अक्टूबर को संवीक्षा हुई और 20 अक्टूबर तक नामांकन वापसी की अनुमति दी गई। अब इन सीटों पर मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा।


दूसरे चरण की प्रक्रिया भी तेज़ी से आगे बढ़ी है। इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को समाप्त हुई और मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर संवीक्षा की गई। अमान्य पाए गए नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया है। इस चरण में उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे, जबकि मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा।


इस बीच, नामांकन वापसी की सूची में कई बड़े नाम शामिल रहे। लालगंज से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य कुमार ने राजद उम्मीदवार शिवानी शुक्ला के समर्थन में नाम वापस लिया, वहीं तारापुर से वीआईपी उम्मीदवार सकलदेव बिंद ने भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी के पक्ष में नाम वापस ले लिया। दानापुर में निर्दलीय टिंकु कुमार यादव ने अपने भाई रीतालाल राय के समर्थन में, डुमरांव से निर्दलीय करतार सिंह यादव ने अपने पिता ददन सिंह यादव के समर्थन में और पटना साहिब से निर्दलीय शिशिर कुमार व डॉ. अजय प्रकाश ने भाजपा उम्मीदवार रत्नेश कुशवाहा के पक्ष में नामांकन वापसी की।


इसके अलावा, बरौली से पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, खगड़िया से पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, बक्सर से अमरेंद्र पांडेय, गोपालगंज से जनसुराज के शशिशेखर सिन्हा, ब्रह्मपुर से जनसुराज के सत्यप्रकाश तिवारी, रघुनाथपुर से बसपा के अवधेश भगत, बछवाड़ा से बसपा के दिलीप कुमार और सिंहेश्वर से आम आदमी पार्टी के नंदन कुमार ने भी अपने नामांकन वापस ले लिए।


माना जा रहा है कि पहले चरण में एनडीए बनाम महागठबंधन की सीधी टक्कर होगी, लेकिन कई सीटों पर जनसुराज, बसपा और निर्दलीयों की मौजूदगी मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती है। खासकर मुजफ्फरपुर, डुमरांव, महनार और बक्सर जैसी हॉट सीटों पर उम्मीदवारों की अधिक संख्या से वोटों का बिखराव तय माना जा रहा है। पहले चरण के मतदान के साथ ही बिहार में सियासी पारा तेजी से चढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि यही चरण आगे के दो चरणों के लिए जनभावना की दिशा तय करेगा।