1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 10 Jun 2025 12:13:49 PM IST
प्रेमी के लिए पति तो सजा-ए-मौत! - फ़ोटो reporter
Raja Raghuvanshi Murder Case: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में गाजीपुर से गिरफ्तार मृतक की पत्नी सोनम राजवंशी को लेकर मेघालय पुलिस पटना पहुंची थी। पटना के फुलवारी शरीफ में कुछ घंटों तक पुलिस की कस्टडी में रखने के बाग मेघालय पुलिस पटना एयरपोर्ट पहुंची हैं, जहां से उसे कोलकाता ले जाया जाएगा।
दरअसल, इंदौर की सोनम रघुवंशी देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वह अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में घिरी हैं। शादी के एक महीने के अंदर ही उस पर यह आरोप लगा है। मेघालय पुलिस उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से अपने साथ लेकर सोमवार देर रात ही पटना पहुंची। सोनम को उत्तर प्रदेश से बिहार के रास्ते शिलांग ले जाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को भी गिरफ्तार किया है।
सोनम रघुवंशी गिरफ्तारी के बाद से ही चुप हैं। वह किसी से बात नहीं कर रही है। पुलिस के अनुसार, वह केवल यही कह रही हैं कि उसके सिर में दर्द हो रहा है। सोनम ने यह भी कहा कि उसे तेज सिरदर्द है और वह सो नहीं पा रही है। शिलांग पुलिस ने उससे बात करने की कोशिश की, तो उसने चुप्पी साध ली। वह हर बार यही कहती रही थी कि मेरे सिर में दर्द हो रहा है।
सोनम को सड़क मार्ग से पटना लाया गया है। यह गाड़ी बिहार के बक्सर जिले से होते हुए पटना पहुंची। यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सीमा पार करवाने के बाद बिहार पुलिस की मदद ली। बिहार पुलिस सोनम को एस्कॉर्ट कर रही थी। अब सोनम को पटना से फ्लाइट से शिलांग ले जाने की तैयारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 3 बजकर 55 मिनट पर कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी। कोलकाता से फिर सोनम को गुवाहाटी ले जाया जाएगा जहां से फिर सड़क मार्ग से उसे शिलांग ले जाया जाएगा।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना