1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 01 Sep 2025 05:43:40 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो File
Bihar Crime News: छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव में रविवार देर रात एक 19 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रौशन कुमार सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को मृतक का गांव के ही दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से विवाद हुआ था, लेकिन वह विवाद से बचकर वहां से हट गया था। देर रात गांव के पास मठिया चेमनी के नजदीक खेत में युवक का शव पड़ा मिला। शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग और परिजन घटनास्थल पर जुट गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक के पिता का फर्द बयान दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने संदेह के आधार पर दो-तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट– पवन कुमार सिंह, छपरा