ब्रेकिंग न्यूज़

Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना

Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग की ऑनर किलिंग का मामला, नदी किनारे दफन शव बरामद; जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां करहे नदी किनारे दफन की गई किशोरी का शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 11 Jun 2025 10:15:18 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां करहे नदी किनारे दफन की गई किशोरी का शव बरामद हुआ है। मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मिट्टी खोद कर लाश को बाहर निकाला है। यह मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने किशोरी के दादा और चाचा को हिरासत में लिया है, जबकि लड़की के पिता और मां अभी फरार हैं।


मृतिका की पहचान 17 वर्षीय किशोरी प्रीती कुमारी के रूप में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मृतका का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था। इस कारण परिवार के लोगों ने किशोरी के साथ मारपीट की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि, सोमवार की रात परिवार के सदस्यों ने लड़की को नदी किनारे बिना किसी को बताए दफना दिया।


मंगलवार की सुबह करीब 2 बजे सिंघिया थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती टीम ने नदी में नहाते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वे नदी में स्नान कर लौट रहे हैं। पुलिस को यह बात संदिग्ध लगी और दोनों को थाने ले जाकर कड़ी पूछताछ की गई। चाचा और दादा ने अंततः प्रीती के शव को नदी किनारे दफनाए जाने की बात स्वीकार कर ली।


DSP ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह साफ हो गया है कि मामला ऑनर किलिंग का है। किशोरी के माता-पिता अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कई सैंपल जब्त किए गए हैं, जिससे मामले की जांच और गहराई से की जाएगी। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की के प्रेम संबंधों को लेकर परिवार के सदस्यों ने उसकी पिटाई की थी, जिससे उसकी मृत्यु हुई और शव को छिपाने के लिए उसे दफनाया गया।


गांव में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मृतका के परिजनों से लाश को लेने का अनुरोध किया, लेकिन कोई भी यह जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। सिंघिया थाना प्रभारी राजकिशोर राम ने बताया कि पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया है और बाकी फरार परिजन की तलाश जारी है। डीएसपी का कहना है कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें और ऐसे कुकृत्यों पर नजर रखें।