Bihar Election 2025: गोपालगंज में दलितों की पिटाई पर भड़के जीतन राम मांझी, बोले- RJD दलित समाज की दुश्मन, यह उनका नेचर Bihar Election 2025: गोपालगंज में दलितों की पिटाई पर भड़के जीतन राम मांझी, बोले- RJD दलित समाज की दुश्मन, यह उनका नेचर Patna robbery : पटना में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट: अपराधियों ने DCM ड्राइवर को मारी गोली, मचा हड़कंप Indian Railways : भारतीय रेलवे की नई पहल,ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा स्वादिष्ट खान; ऐप से ई-कैटरिंग सेवा शुरू Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बिहार पुलिस का एक्शन, झारखंड की सीमा से हार्डकोर नक्सली अरेस्ट Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025 : ऐतिहासिक मतदान के बाद चुनावी समर में बढ़ा सियासी तापमान, PM मोदी ने कहा - अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 31 Aug 2025 02:10:25 PM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने दो दिन में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार, शराब, कोरेक्स व नगदी की बरामदगी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, सदर थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो महिला सदस्यों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है, जिससे इलाके में शराब माफियाओं और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
साईबर डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांधी पथ निवासी जय नारायण साह का पुत्र रामकृष्ण कुमार उर्फ जलवा अपने घर में अवैध हथियार, शराब और नशीली दवाएं छिपा कर रखे हुए है। सूचना मिलते ही 29 अगस्त को टीओपी-02 प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद संयुक्त टीम ने रामकृष्ण उर्फ जलवा के घर छापेमारी की।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से एक पिस्टल, 42 जिंदा कारतूस, 28 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप (कोरेक्स), 33 लीटर विदेशी शराब, और 4,66,500 नकद राशि बरामद की। मौके से रामकृष्ण की पत्नी जूली कुमारी, मां मुन्नी देवी और भाई प्रद्युम्न कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे एक दिन पहले, गांधी पथ स्थित सनोज साह के लॉज में एक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे, शराब और फायरिंग की सूचना पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी। यहां अंकित साह के जन्मदिन पर रामकृष्ण उर्फ जलवा सहित कई शराब कारोबारी एकत्र हुए थे। पार्टी में नाच-गाना और फायरिंग की गई थी। छापेमारी के दौरान तीन खोखा (कारतूस के खोल), शराब की बोतलें, डीजे सेट और बैनर जब्त किए गए। इस मामले में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिनमें से दो बिहरा सिमराही निवासी प्रमोद कुमार और सिमरीबख्तियारपुर निवासी निशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में रामकृष्ण उर्फ जलवा, अंकित साह, अनिकेत साह, अमृत उर्फ टिकलू, सोनू, महादेव सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि ये सभी शराब और अवैध कारोबार में लिप्त हैं और इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और पुलिस उपाधीक्षक रक्षित ओमप्रकाश ने किया। उनके साथ सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, जिला आसूचना इकाई के अधिकारी जयशंकर प्रसाद, गुंजन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
सहरसा पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई ने न केवल अवैध कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरा है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि अवैध शराब, हथियार और नशे का कारोबार अब पुलिस की रडार पर है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश भी की जा रही है।