Bihar Crime: दो इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से थी दोनों की तलाश लोकसभा चुनाव में BJP के “बड़े नेता” ने की थी गद्दारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने खोला राज, पवन सिंह को पैसे देकर खड़ा कराया था Bihar Politics: पटना पहुंचते ही अलका लांबा ने किया बड़ा दावा, बोलीं..अब नीतीश नहीं बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 2025 में विदाई तय बिहार के इस इलाके के लिए बड़ी खबर: एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दिये पैसे, जल्द शुरू होगी उड़ान Prayagraj Mahakumbh: युवा चेतना ने प्रयागराज में बौद्धिक सत्र का किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रहे मौजूद दरभंगा में सरकारी जमीन पर कब्जा, बांस और फीता लेकर जमीन घेरने पहुंच गये लोग Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की कोशिश, 10 इंच की दीवार को बदमाशों ने काटा घूसखोर हल्का कर्मचारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 60 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार BJP के मंत्री का बड़ा बयान..शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता अब खुसुरफुसुर से काम नहीं चलेगा: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ये क्या बोल गये कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी
19-Feb-2025 10:54 AM
By KHUSHBOO GUPTA
Ragging Case in Kerala: केरल से एक खौफनाक रैगिंग का मामला सामने आया है। तिरुवनंतपुरम के एक सरकारी कॉलेज में सात सीनियर्स ने एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के साथ एक घंटे तक मारपीट की। इतना ही नहीं आरोप है कि सीनियर्स ने उसे पानी में थूक मिलाकर भी पिलाया। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में सभी सात सीनियर्स को सस्पेंड कर दिया है इसके साथ ही पुलिस ने भी केस दर्ज किया है।
ये मामला तिरुवनंतपुरम के करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज का है। इसी कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसी के आधार पर पूरा मामला सामने आया है। रिपोर्ट के बाद ही सातों सीनियर को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। दरअसल करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज में 11 फरवरी को सीनियर्स और जूनियर्स के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट घायल हुआ था। उसने सीनियर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस में शिकायत करने के कारण ही सीनियर्स और ज्यादा गुस्सा हो गए। सीनियर्स.. शिकायत करने वाले फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के होस्टल में घुसे और उसे खोजा। जब वह नहीं मिला तो वे उसके साथ वाले एक अन्य छात्र को अपने साथ ले गए। इस छात्र को SFI के एक्टिविटी रूम में लाया गया। पीड़ित छात्र का कहना है कि यहां उसे घुटनों के बल बैठाकर करीब एक घंटे तक पीटा गया। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने जब पीने के लिए उसने पानी मांगा तो उसे थूककर पानी दिया गया। जब उसने यह पानी पीने से मना किया तो उसे और पीटा गया।
कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल ने शिकायत की पूरी जांच की। उन्होंने कॉलेज और होस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए। जब उन्हें स्पष्ट तौर पर रैगिंग का मामला नजर आया तभी उन्होंने सीनियर्स को सस्पेंड करने का एक्शन लिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में रैगिंग रोकथाम अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के मुताबिक कई अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। आपको बता दें कि आरोपी सभी सात स्टूडेंट केरल की सत्ताधारी पार्टी 'मार्स्वादी कम्यूनिस्ट पार्टी' के स्टूडेंट विंग 'स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया' के हैं।