ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में छठ का प्रसाद लेकर लौट रहे युवकों की मौत, ग्रामीणों का जोरदार हंगामा Bihar News: शादी के 37 दिन बाद पत्नी ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, प्रेम विवाह का हुआ दुखद अंत.. Bihar Election 2025 : राजद, भाजपा और कांग्रेस सहित 25 सोशल मीडिया हैंडल पर केस, भड़काऊ पोस्ट करने पर ईओयू की कार्रवाई Bihar Assembly Election 2025 : आज मोदी, शाह, नीतीश, राहुल और तेजस्वी की ताबड़तोड़ सभाएं, जानिए किस जिले में कौन देगा भाषण Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, ठंड में भी होगी बढ़ोतरी Bihar election 2025 : सुपौल में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा,कहा — रोड नहीं तो वोट नहीं, अब सब्र का बांध टूट गया BIHAR NEWS : ट्रक और कार में टक्कर, धू-धू कर जली सीएनजी कार; मची अफरातफरी बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें....

Patna Crime News: बिहार में खौफनाक मर्डर, ब्लैकमेलिंग से तंग महिला ने करवाया प्रेमी का मर्डर; 3 गिरफ्तार

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें ब्लैकमेलिंग से तंग महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Jun 2025 09:56:16 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें ब्लैकमेलिंग से तंग महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत नया हराजी टोला निवासी 30 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है।


पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है बेउर थाना क्षेत्र के साईंचक निवासी महिला, एतवारपुर निवासी विजय कुमार और बैरिया बाजार निवासी अश्विनी कुमार। इनके पास से तीन मोबाइल फोन, एक अपाचे बाइक और हत्या में प्रयुक्त नुकीला लोहे का हथियार बरामद किया गया है।


एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि महिला का प्रेम संबंध विजय कुमार और उसके चालक सूरज से था। इसी दौरान सूरज ने महिला के साथ निजी पलों के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए और उन्हें दिखाकर महिला को शारीरिक संबंध के लिए ब्लैकमेल करने लगा। लगातार ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान महिला ने इस बारे में विजय को बताया।


विजय ने सूरज की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने दूसरे चालक अश्विनी कुमार को लगाया। योजना के तहत महिला ने खाने-पीने के बहाने सूरज को एतवारपुर के डेरा पर बुलाया और फिर विजय को इसकी सूचना दी। विजय और अश्विनी बाइक से वहां पहुंचे और दोनों ने सूरज को सुनसान खेत में ले जाकर पहले गला दबा कर उसकी हत्या कर दी, फिर सीने में नुकीले हथियार से वार किया।


हत्या के बाद आरोपियों ने नए सिम कार्ड का उपयोग किया ताकि पुलिस उनकी लोकेशन या कॉल डिटेल्स से सुराग न पा सके। लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम ने कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की कड़ियाँ जोड़ीं और तीनों आरोपियों को धर दबोचा। जांच में यह भी सामने आया कि महिला ने अपने पहले पति राहुल राज को छोड़ा था, लेकिन कानूनी रूप से तलाक नहीं लिया था। उससे उसे तीन बच्चे हैं। बाद में वह विजय के साथ रहने लगी थी, और इसी माध्यम से उसकी पहचान सूरज से हुई थी।


यह घटना 19 जून की सुबह सामने आई जब स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन के पास खेत में एक युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पहले शव की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में स्वजनों के आने पर उसकी पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और साजिश में शामिल अन्य संभावित लोगों की भी तलाश की जा रही है। मोबाइल फोन से मिले डेटा और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्या में प्रयुक्त हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।