मोतिहारी में डेढ़ साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत, नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग बेगूसराय पुलिस पदाधिकारियों और थानों का BSNL मोबाइल नंबर बदला, नया Airtel नंबर जारी भोजपुर में वोटर अधिकार यात्रा का महासैलाब, बबुरा से आरा तक दिखा ऐतिहासिक उत्साह Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान गोपालगंज में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग की पिटाई, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप सारण SSP ने की बड़ी कार्रवाई, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को किया सस्पेंड Traffic Challan: बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा भारी, 7 महीने में कटा 26.27 करोड़ का चालान; NH पर पेट्रोलिंग हुई और भी सख्त
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 30 Aug 2025 03:24:36 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दानापुर के रहने वाले युवक को जालसाजों ने नौकरी का झांसा देकर म्यांमार भेज दिया और वहां उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने परिजनों से पांच हजार डॉलर की फिरौती मांगी थी। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पटना पुलिस ने म्यांमार में भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और आखिरकार युवक की सकुशल घर वापसी हो गई।
दरअसल, पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के निवासी उमाशंकर सिंह के बेटे सचिन कुमार सिंह को विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने म्यांमार बुलाकर बंधक बना लिया गया था। इस मामले में उनकी मां मीना देवी द्वारा दिए गए आवेदन पर दानापुर थाना में केस दर्ज कराया गया था।
जिसमें नेपाल और सीतामढ़ी के कुछ आरोपितों समेत म्यांमार की एक संदिग्ध कंपनी “सहाय ग्रुप” के एचआर को नामजद किया गया। जांच के क्रम में गठित एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीतामढ़ी के रहने वाले मुख्य आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में सामने आया कि सचिन को छुड़ाने के एवज में 1.5 लाख रुपये उसके भाई साहिल कुमार सिंह से वसूले गए, जो सीतामढ़ी के इंडियन बैंक खाते में जमा कराए गए। बंधक बने सचिन के प्रताड़ना और मारपीट के फोटो भी परिजनों को भेजे जाते थे और 5,000 डॉलर की फिरौती मांगी जाती थी। रकम न देने पर शरीर के अंग बेचने और जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने लगातार भारतीय दूतावास (म्यांमार, थाईलैंड) से संपर्क साधा। दूतावास के प्रयासों और म्यांमार पुलिस की मदद से सचिन कुमार सिंह को साइबर स्कैम सेंटर से छुड़ाकर म्यांमार मिलिट्री कैंप में सुरक्षित रखा गया। बाद में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उसे भारत वापस लाकर परिवार को सौंप दिया।
पुलिस पूछताछ में सचिन ने खुलासा किया कि वह कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है और पहले रांची से साइबर फ्रॉड में जुड़ा रहा है। उसके खिलाफ 12 लाख रुपये की ठगी का मामला भी दर्ज है। बेहतर नौकरी और वर्क वीजा का लालच देकर उसे म्यांमार ले जाया गया, जहां उसे जबरन साइबर स्कैम सेंटर में बेच दिया गया।
वहां न केवल ठगी के काम में लगाया गया बल्कि शारीरिक और मानसिक यातनाएं भी दी गईं। लगातार प्रयास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय के कारण पटना पुलिस व भारतीय दूतावास सचिन कुमार सिंह को सकुशल देश वापस लाने में सफल रहे। वहीं इस मामले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी और पूछताछ की कार्रवाई जारी है।