पटना बाईपास वसूली कांड: ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में वसूली, 4 सस्पेंड, सभी चेक पोस्ट से हटाये गये जवान

पटना बाईपास पर ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में ट्रक चालकों से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। 15 ट्रैफिक पोस्ट से सभी पुलिस कर्मियों भी हटा दिया गया। देखिए पूरी लिस्ट...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Jun 2025 07:21:49 PM IST

bihar

हम नहीं सुधरेंगे! - फ़ोटो google

PATNA: पटना बाईपास के धनुकी मोड़ पर ट्रैफ़िक जवानों द्वारा घूस लिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक कर्मियों ने दो प्राइवेट आदमी वसूली के लिए रख लिया था। वही फर्जी तरीके से ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर चेक पोस्ट पर खड़ा रहता था और ट्रक चालकों से 500-500 रुपये वसूला करता था। लाखों की वसूली का यह पैसा इन पुलिस वालों के पास पहुंचाया जाता था।


ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने आगे कहा कि वायरल यह वीडियो पटना के धनुकी मोड़ का है जो 04 मई 2025 का है। वायरल वीडियो के आधार पर दारोगा राम निवास ठाकुर, सिपाही अविनाश, ललेश और गणेश के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया गया है। ट्रक चालकों से पैसे वसूलने का काम ये लोग खुद नहीं करते थे बल्कि दीपक और नवीन नामक युवक को वर्दी पहनाकर खड़ा कर देता था और वही एक ट्रक चालक से 500 रुपये लेता था तभी ट्रक को आगे बढ़ने देता था।


 जब पैसे देने में आनाकानी करता तो गाड़ी को साइड लगाकर उन पुलिस वालों को फोन करके बता देता था जिसके बाद आगे की कार्रवाई दारोगा और 3 सिपाही करते थे। बिना पैसा लिये किसी भी ट्रक चालक को गाड़ी लेकर जाने नहीं देते थे। ट्रक चालक ने कहा कि एक ट्रक से 500 रुपये लिया जाता था। रोज दिन यहां से कम से कम 500 ट्रक गुजरती है, यह काम कर पुलिस कर्मी लाखों की कमाई कर लेते हैं। एक दिन कमाई 4 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


 इनके चेले वसूली के लिए  ट्रैफिक पुलिस की तरह ड्रेस पहनकर बैरियर के ऊपर ख़ड़े रहते हैं और हर आने जाने ट्रक चालकों से वसूली किया करते है..एसपी ने कहा कि आरोपियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। यदि कॉपरेट नहीं करेंगे तो चारों को जेल भेजा जाएगा। चारों के खिलाफ अगमकुआं थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 


वही पटना बाईपास के इलाके स्थित 15 ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वहां नए पुलिस कर्मियों को भेजने का निर्देश ट्रैफिक एसपी ने दिया है। इस पूरे मामले में सभी पुलिस कर्मियों का बयान दर्ज किया गया है। इन चारों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी पर विभागीय कार्यवाही चलेगी।