ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

पटना बाईपास वसूली कांड: ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में वसूली, 4 सस्पेंड, सभी चेक पोस्ट से हटाये गये जवान

पटना बाईपास पर ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में ट्रक चालकों से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। 15 ट्रैफिक पोस्ट से सभी पुलिस कर्मियों भी हटा दिया गया। देखिए पूरी लिस्ट...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Jun 2025 07:21:49 PM IST

bihar

हम नहीं सुधरेंगे! - फ़ोटो google

PATNA: पटना बाईपास के धनुकी मोड़ पर ट्रैफ़िक जवानों द्वारा घूस लिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक कर्मियों ने दो प्राइवेट आदमी वसूली के लिए रख लिया था। वही फर्जी तरीके से ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर चेक पोस्ट पर खड़ा रहता था और ट्रक चालकों से 500-500 रुपये वसूला करता था। लाखों की वसूली का यह पैसा इन पुलिस वालों के पास पहुंचाया जाता था।


ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने आगे कहा कि वायरल यह वीडियो पटना के धनुकी मोड़ का है जो 04 मई 2025 का है। वायरल वीडियो के आधार पर दारोगा राम निवास ठाकुर, सिपाही अविनाश, ललेश और गणेश के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया गया है। ट्रक चालकों से पैसे वसूलने का काम ये लोग खुद नहीं करते थे बल्कि दीपक और नवीन नामक युवक को वर्दी पहनाकर खड़ा कर देता था और वही एक ट्रक चालक से 500 रुपये लेता था तभी ट्रक को आगे बढ़ने देता था।


 जब पैसे देने में आनाकानी करता तो गाड़ी को साइड लगाकर उन पुलिस वालों को फोन करके बता देता था जिसके बाद आगे की कार्रवाई दारोगा और 3 सिपाही करते थे। बिना पैसा लिये किसी भी ट्रक चालक को गाड़ी लेकर जाने नहीं देते थे। ट्रक चालक ने कहा कि एक ट्रक से 500 रुपये लिया जाता था। रोज दिन यहां से कम से कम 500 ट्रक गुजरती है, यह काम कर पुलिस कर्मी लाखों की कमाई कर लेते हैं। एक दिन कमाई 4 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


 इनके चेले वसूली के लिए  ट्रैफिक पुलिस की तरह ड्रेस पहनकर बैरियर के ऊपर ख़ड़े रहते हैं और हर आने जाने ट्रक चालकों से वसूली किया करते है..एसपी ने कहा कि आरोपियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। यदि कॉपरेट नहीं करेंगे तो चारों को जेल भेजा जाएगा। चारों के खिलाफ अगमकुआं थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 


वही पटना बाईपास के इलाके स्थित 15 ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वहां नए पुलिस कर्मियों को भेजने का निर्देश ट्रैफिक एसपी ने दिया है। इस पूरे मामले में सभी पुलिस कर्मियों का बयान दर्ज किया गया है। इन चारों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी पर विभागीय कार्यवाही चलेगी।