1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Jun 2025 10:03:29 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत शाहपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात, तिरासी गांव में पारिवारिक कलह की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार की रात करीब 10 बजे, एक पिता ने अपने इकलौते बेटे को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी पिता गन्नू चौधरी को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक 38 वर्षीय मन्नू चौधरी () का गांव के संथाली टोला के पास कुछ स्थानीय युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान वह अत्यधिक आक्रोशित हो गया था और नशे की हालत में मारपीट पर उतर आया। विवाद की सूचना पाकर पिता गन्नू चौधरी मौके पर पहुंचे और पुत्र को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन मन्नू ने अपने पिता से भी झगड़ा शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, मन्नू चौधरी काफी समय से नशे का आदी था और अक्सर घर में परिजनों के साथ मारपीट करता रहता था। उसकी इन हरकतों से परिवारजन परेशान रहते थे। पिता गन्नू चौधरी कई बार उसे सुधारने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।
पुलिस के अनुसार, विवाद के बाद गन्नू चौधरी घर से कट्टा लाए और गुस्से में आकर अपने बेटे के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही मन्नू जमीन पर गिर पड़ा और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मन्नू को तत्काल ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्वालपाड़ा थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी कि आरोपी पिता गन्नू चौधरी को घटनास्थल से ही हत्या में प्रयुक्त कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है, और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह घटना पारिवारिक संबंधों में गिरते धैर्य और बढ़ती घरेलू हिंसा की गंभीर तस्वीर पेश करती है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मन्नू चौधरी का किन-किन लोगों से विवाद था और क्या घटना में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था।