1st Bihar Published by: SONU Updated Mon, 01 Sep 2025 03:28:58 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Katihar Crime News: कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार के जमाई टोला निवासी बसंती देवी का 17 वर्षीय बेटा सतीश कुमार रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। परिजनों ने उस दुकान मालिक पर अपहरण का आरोप लगाया है, जिसके यहां वह काम करता था। आरोपी दुकान मालिक परिवार के साथ फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, सतीश बीते 28 अगस्त की सुबह नया चौक स्थित मछली मार्केट के बबलू इंटरप्राइजेज पर काम करने गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजन जब दुकान पहुंचे तो दुकान बंद मिली और मालिक का मोबाइल स्विच ऑफ था। दुकान मालिक बबलू साह के बेटे मयंक ने सितीश से मिलने की बात तो स्वीकारी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला।
चार दिन बाद खुलासा हुआ कि बबलू साह परिवार सहित फरार हो गया है। पीड़ित मां बसंती देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला प्रकाश में आने के बाद बरारी विधायक विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिले और डीएसपी को फोन कर शीघ्र जांच का निर्देश दिया। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।