1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 09:24:50 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के बांका में अपराधियों का तांडव देखने को मिला, जहां सरेशाम बदमाशों ने गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी। घटना बौंसी शहर के स्टेशन रोड में शनिवार की है। मृतक व्यवसायी की पहचान 41 वर्षीय नवीन भुवानियां के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने व्यवसायी के सीने व पेट में चार गोलियां मारीं। इसके बाद आभूषण दुकान में लूटपाट भी की।
जानकारी के मुताबिक, स्टेशन रोड में सोना-चांदी का व्यवसाय करने वाले शिव भुवानियां के युवा पुत्र नवीन भुवानिया की दुकान शिव ज्वेलर्स पर शनिवार शाम करीब 7.30 बजे छह हथियारबंद बदमाश आए और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने नवीन को ताबड़तोड़ गोलियां मारीं। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। इसके बाद बदमाश रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकले।
गोलियों की आवाज पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। जख्मी हालत में नवीन को बौंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान नवीन की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार मौके पर पुलिस पहुंची और दुकान को सील कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी है। ताकि मामले का खुलासा हो सके। वहीं, घटना के संबंध में एसडीपीओ के नेतृत्व में थाना प्रभारी घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।