Bihar Crime News: बिजली के पोल से लटका मिला युवक का शव, पत्नी से विवाद के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम

Bihar Crime News: बिहार के गया जी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने घरेलु विवाद में खौफनाक कदम उठा लिया। घटना जिले के आमस के कलवन गांव की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Aug 2025 11:57:01 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के गया जी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने घरेलु विवाद में खौफनाक कदम उठा लिया। घटना जिले के आमस के कलवन गांव की है। मृकत की पहचान विशेश्वर यादव का पुत्र ललन यादव के रुप में किया गया है। बताया जा रहा है कि पत्नी से झगड़ा होने के बाद ललन यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी।


घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह ललन यादव का शव बिजली के पोल से लटका हुआ मिला। ललन यादव तीन बच्चों का पिता था। ग्रामिणों का कहना है कि एक दिन पहले उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।


वहीं, ललन को तीन बच्चे है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से पूरे इलाके मातम का माहौल छाया हुआ है। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में जांच जारी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।