ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: ‘लालू के जंगलराज जैसी ही नीतीश सरकार की हालत’, बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर Bihar Election 2025: ‘लालू के जंगलराज जैसी ही नीतीश सरकार की हालत’, बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर

Bihar news: डॉक्टर की पिटाई का मामला: तेजस्वी बोले– “बिहार में हालात तालिबान से भी बदतर”

Bihar news: एक ग्रामीण चिकित्सक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। डॉक्टर पर आरोप है कि वह एक महिला के इलाज के दौरान आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, जबकि महिला का कहना है कि डॉक्टर ने रेप केस में उसकी मदद की थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Jun 2025 02:27:30 PM IST

बिहार डॉक्टर पिटाई, गया घटना, तेजस्वी यादव, रेप पीड़िता, तालिबान जैसी घटना, पेड़ से बांधकर पिटाई, डॉक्टर पर हमला, बिहार राजनीति English: Bihar Doctor Beaten, Gaya Incident, Tejashwi Yadav, Rape Victim

गया जिले में भीड़ द्वारा एक डॉक्टर की पिटाई - फ़ोटो Google

Bihar news: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गया जिले में एक ग्रामीण डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया है कि डॉक्टर सिर्फ एक रेप पीड़िता की मदद करने गए थे, लेकिन भीड़ ने उन्हें पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा।


तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है। रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर खून से लथपथ कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की एनडीए सरकार 20 सालों में कानून व्यवस्था सुधारने में पूरी तरह विफल रही है। पुलिस, प्रशासन अपराध रोकने में असमर्थ है और लोग कानून हाथ में ले रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अचेत हैं, सरकार नशे में है और अधिकारी लूट में मस्त हैं।


क्या है पूरा मामला?

यह घटना गया जिले के फतेहपुर प्रखंड की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव गुरपा थाना क्षेत्र के हाराकुरहा गांव में एक महिला का इलाज करने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और आरोप लगाया कि डॉक्टर के महिला से गलत संबंध हैं। लोगों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखने का दावा किया और फिर उन्हें पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। हालांकि, पीड़ित महिला ने डॉक्टर का समर्थन करते हुए कहा है कि डॉक्टर साहब ने मेरे साथ हुए रेप मामले में मेरी मदद की थी, इसी वजह से उन्हें मारा गया है।


पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को छुड़ाकर इलाज के लिए फतेहपुर सीएचसी भेजा। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें गया रेफर कर दिया गया। गुरपा थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर जांच कर रही है और शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।