अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Jun 2025 02:27:30 PM IST
गया जिले में भीड़ द्वारा एक डॉक्टर की पिटाई - फ़ोटो Google
Bihar news: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गया जिले में एक ग्रामीण डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया है कि डॉक्टर सिर्फ एक रेप पीड़िता की मदद करने गए थे, लेकिन भीड़ ने उन्हें पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है। रेप पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर खून से लथपथ कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की एनडीए सरकार 20 सालों में कानून व्यवस्था सुधारने में पूरी तरह विफल रही है। पुलिस, प्रशासन अपराध रोकने में असमर्थ है और लोग कानून हाथ में ले रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अचेत हैं, सरकार नशे में है और अधिकारी लूट में मस्त हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना गया जिले के फतेहपुर प्रखंड की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव गुरपा थाना क्षेत्र के हाराकुरहा गांव में एक महिला का इलाज करने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और आरोप लगाया कि डॉक्टर के महिला से गलत संबंध हैं। लोगों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखने का दावा किया और फिर उन्हें पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। हालांकि, पीड़ित महिला ने डॉक्टर का समर्थन करते हुए कहा है कि डॉक्टर साहब ने मेरे साथ हुए रेप मामले में मेरी मदद की थी, इसी वजह से उन्हें मारा गया है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को छुड़ाकर इलाज के लिए फतेहपुर सीएचसी भेजा। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें गया रेफर कर दिया गया। गुरपा थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर जांच कर रही है और शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।