1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Jun 2025 11:07:32 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के छपरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जहां अपने नई नवेली भाभी को आइसक्रीम खिलाना युवक को महंगा पड़ गया। जिस कारण युवक को अपनी जान गवानी पड़ी है। यह घटना परसा थाना क्षेत्र के मारर गांव की है। मृतक की पहचान मारर गांव के निवासी दीनानाथ साह का 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रुप में हुई है।
सूचना सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, युवक खुद के पैसे से तीन आइसक्रीम खरीदा और एक अपने ,एक मा और एक नई नवेली भाभी को दे दिया। इसी को देख भाई सन्नी कुमार का तेवर गर्म हो गया और दोनों आपस में गाली गलौज मारपीट करने लगे इसी क्रम में सन्नी ने सहोदर भाई को सीने में चाकू गोद कर बुरी तरह घायल करते हुए फरार हो गया ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। आरोपी मृतक का भाई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि खून से लथपथ हुए युवक को आनन-फानन में सीएचसी परसा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टर हायर इलाज के लिए रेफर किया। परिजनों ने जल्दबाजी में अस्पताल से लेकर निकले, लेकिन कुछ ही दूरी जाने के उपरांत उसने दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह