1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Jun 2025 08:30:19 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार में एक कंप्यूटर शिक्षक और छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दोनों के शव शनिवार को वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित एक घर से बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दिन पहले ही घर से भागकर शादी की थी। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मृत युवक की पहचान पप्पू कुमार राम (27) के रूप में की गई है, जो हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत सहदुल्लापुर नवादा गांव निवासी थे। पप्पू कई वर्षों से समस्तीपुर के पटोरी स्थित जीबी इंटर स्कूल के पास एक कंप्यूटर एकेडमी चला रहे थे। छात्रा की पहचान प्रिया कुमारी (21) के रूप में हुई है, जो पटोरी थाना क्षेत्र के जोड़ी पोखर निवासी सुबोध साह की पुत्री थी। वह पप्पू की कंप्यूटर एकेडमी में प्रशिक्षण लेती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने पर तीन दिन पहले वे पटोरी से फरार हो गए। हाजीपुर में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद पप्पू, प्रिया को लेकर अपनी बहन के ससुराल लालगंज पहुंचा, जहाँ उनकी बहन ने उन्हें अपने एक परिचित के घर में ठहराया।
शनिवार सुबह जब दोनों देर तक बाहर नहीं निकले तो स्थानीय लोगों ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर प्रिया मृत अवस्था में पाई गई, जबकि पप्पू अचेत पड़े थे। उन्हें तत्काल लालगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पप्पू को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा, और बाद में परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।
पटोरी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि पटोरी थाने को दोनों के लापता होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। अब पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह प्रेम विवाह सामाजिक स्वीकृति न मिलने के कारण तनावपूर्ण हो सकता है। ऐसे में आत्महत्या की आशंका और भी गहरी हो जाती है। हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जिसमें हत्या, आत्महत्या या दबाव में लिया गया कोई निर्णय शामिल हो सकता है।
घटना के बाद पटोरी, लालगंज और हाजीपुर क्षेत्रों में चर्चा तेज हो गई है। दोनों परिवारों और रिश्तेदारों में शोक की लहर है। समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ती मानसिक और सामाजिक चुनौतियों की ओर इशारा करती हैं, खासकर जब युवा प्रेम-संबंध सामाजिक बाधाओं से जूझते हैं। यह दुखद घटना एक बार फिर इस बात पर सोचने को मजबूर करती है कि पारिवारिक संवाद, सामाजिक सहमति और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में कितनी जागरूकता की आवश्यकता है। पुलिस की जांच से आगे आने वाले तथ्य ही बताएंगे कि यह वास्तव में आत्महत्या थी या इसके पीछे कुछ और कारण छिपे हैं।