शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Jun 2025 09:43:55 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार के सारण जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला डबल मर्डर केस सामने आया है, जिसमें एक जीजा ने अपनी सास और साली की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। इस वारदात की वजह जानकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव में हुई इस घटना में मृतकाएं हैं, सास संतरा देवी और साली रुपाली कुमारी। घटना के वक्त गांव में ही साली की एक और बहन, अमृता कुमारी, भी मौजूद थीं, जो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और अभी वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाजाधीन हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी, जो दामाद और साली का प्रेमी भी था, नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी है। वह सारण जिले के गड़खा बाजार का रहने वाला है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार नाजिम हुसैन और रुपाली कुमारी के बीच एकतरफा प्रेम था। रुपाली ने नाजिम से दूरियां बना ली थीं और उसके साथ रहने से साफ इंकार कर दिया था। नाजिम को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और इसी तनाव के चलते उसने साली और सास को मार डाला।
एसपी ने बताया कि घटना के दिन नाजिम अपने ससुराल आया हुआ था। रात को उसने रुपाली को नोएडा ले जाने की जिद की, जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। रुपाली ने गांव वालों को खबर न हो इसलिए घटना को खेत की तरफ ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसी बीच नाजिम ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। रुपाली की चीख सुनकर मौके पर उसकी छोटी साली अमृता आई, जिसे भी उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस दौरान मां संतरा देवी भी मौके पर पहुंच गईं, उन्होंने अपनी बेटियों को जमीन पर गिरा देखा और शोर मचाया। नाजिम ने संतरा देवी को भी धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद नाजिम ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया और सीधे नोएडा भाग गया। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर उसे गिरफ्तार कर लिया। नाजिम के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घायल अमृता कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है, और पुलिस पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दे रही है। एसपी रौशन कुमार ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।