Bihar Crime News: पारिवारिक विवाद में पत्नी को पति ने मारी गोली, खुद को भी उड़ाया

Bihar Crime News: सासाराम के बिक्रमगंज में पारिवारिक विवाद में सुगंध कुमार ने पत्नी पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी है, फिर खुद को भी गोली मारी। पूनम की मौके पर मौत, पति की हालत नाजुक।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jun 2025 09:58:09 AM IST

Bihar Crime News

घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar Crime News: सासाराम के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सारांव गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद में पति सुगंध कुमार ने अपनी पत्नी पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली है। पूनम की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि सुगंध की हालत नाजुक बनी हुई है।


यह घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सारांव गांव में हुई है। 35 वर्षीय पूनम देवी की उनके पति सुगंध कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद सुगंध ने खुद को भी गोली मार ली। पूनम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुगंध को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपति के तीन बच्चे हैं, दो बेटे और एक बेटी।


सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूनम के शव को कब्जे में लिया और वारदात में इस्तेमाल दोनाली बंदूक, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि पूनम और सुगंध की शादी 12 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से सुगंध अपनी पत्नी को उनके मायके (संझौली प्रखंड के तेंदुआ) जाने से रोकता था।


दो दिन पहले पूनम अपने मामा के यहां से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटी थी, जिसके बाद दंपति के बीच विवाद और भी बढ़ गया। इसी क्रम में आज सुबह सुगंध ने पूनम को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद सुगंध ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तहकीकात जारी है।


रिपोर्टर: रंजन कुमार, सासाराम