Bihar Crime News: फेसबुक पर विवाद के बाद युवक की हत्या, 5 गिरफ्तार

Bihar Crime News: मोतिहारी के फुलवारिया में फेसबुक पोस्ट पर क्रिकेट विवाद के बाद शेख वाजुल हक की पीटकर हत्या। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Jun 2025 02:05:40 PM IST

Bihar Crime News

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar Crime News: मोतिहारी के ढाका थाना क्षेत्र के फुलवारिया गांव में फेसबुक पर क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। जिसमें शेख वाजुल हक की मौत हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गांव में तनाव को देखते हुए तीन शिफ्ट में पुलिस बल की तैनाती की गई है।


फुलवारिया गांव में मंगलवार को क्रिकेट मैच को लेकर फेसबुक पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान शेख वाजुल हक पर बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ गया। मारपीट और हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया है।


घटना की सूचना मिलते ही ढाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तीन शिफ्ट में गांव में कैंप कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया, “फेसबुक पर क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट और हत्या की घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच कर रही है।


रिपोर्ट: सोहराब आलम