1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Jun 2025 10:30:36 AM IST
गिरफ्तार तस्कर और उनकी कार - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar Crime News: गोपालगंज में पुलिस ने प्रेस की आड़ में शराब तस्करी के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा मोड़ हाईवे पर वाहन जांच अभियान के दौरान थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने एक संदिग्ध कार को रोका। कार पर बड़े-बड़े अक्षरों में "प्रेस" लिखा हुआ था, जिसने पुलिस का शक और बढ़ा दिया। तलाशी लेने पर कार से 33 कार्टून और 22 खुली बोतलों में कुल 303 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई है।
इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने चेकिंग से बचने के लिए कार पर प्रेस का स्टिकर लगवाया था। यह तरकीब पहले कई बार कामयाब रही, लेकिन इस बार पुलिस की सतर्कता के कारण उनकी योजना विफल हो गई।
कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने इस बारे में बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान संदिग्ध कार की तलाशी में शराब बरामद हुई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि क्या वे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं। साथ ही, शराब की सप्लाई के संभावित ठिकानों की भी पड़ताल की जा रही है।
नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट