1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Jun 2025 02:28:43 PM IST
दानापुर में सनसनीखेज हत्या - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है, जिसमें बदमाशों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील राय के 17 वर्षीय भतीजे श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। श्रवण गोला रोड त्रिमूर्ति नगर निवासी संतोष कुमार का बेटा था। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीनों पहले हुए एक विवाद के कारण यह हत्या हुई है।
जानकारी के अनुसार श्रवण अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। घर के पास एक मोड़ पर पहुंचते ही एक युवक ने उसे बुलाया। श्रवण बाइक से उतरकर पैदल उसकी ओर गया, जबकि उसके दोस्त बाइक पर ही रहे। उस युवक से उसकी बहस शुरू हो गई और अचानक हमलावर ने पिस्तौल निकालकर श्रवण के गले और आंख के नीचे गोली मार दी। गोली लगते ही श्रवण मौके पर गिर पड़ा और हमलावर पैदल ही फरार हो गया। जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए।
श्रवण के दोस्तों ने उसे तुरंत दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे पटना के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी उसकी मौत की पुष्टि हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले श्रवण की किसी से विवाद और मारपीट हुई थी, जिसके चलते बदला लेने की मंशा से ही संभवतः उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो गोली के खोखे बरामद किएहैं। दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सिटी SP पश्चिमी, दानापुर ASP और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।