1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 07 Jun 2025 01:47:40 PM IST
जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार - फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर बरौली थाना पुलिस और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की संयुक्त कार्रवाई में क्लासिक डांस के नाम पर चल रहे अश्लील और अनैतिक कार्य का पर्दाफाश किया है।
दरअसल, पूरा मामला बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव के पास का है, जहां ऑर्केस्ट्रा के नाम पर नाबालिग किशोरियों से अश्लील गीतों पर डांस कराया जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिया ऑर्केस्ट्रा के नाम पर नाबालिग लड़कियों का शोषण हो रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की टीम ने छापेमारी की, जहां 14 किशोरियों को मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान मौके से ऑर्केस्ट्रा संचालक राकेश सिंह, जो कि मछरीहट्टा का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये ऑर्केस्ट्रा कई अन्य स्थानों पर भी सक्रिय था। स्थानीय प्रशासन और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की तत्परता से यह कार्रवाई सफल हो पाई।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ऑर्केस्ट्रा से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। एसपी अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के शोषण और अश्लीलता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं कई अभिभावकों ने पुलिस और मिशन मुक्ति फाउंडेशन का आभार जताया है।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज