Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: ‘लालू के जंगलराज जैसी ही नीतीश सरकार की हालत’, बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 18 Jun 2025 10:45:29 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो google
MUNGER: मुंगेर मे हत्या के विरोध में शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर आगजनी की और हंगामा मचाया। रोड जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। बताया जाता है कि एक दिन पहले लापता युवक की लाश गंगा में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या की गयी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है..
दरअसल मुंगेर शहर के कष्टहरणी घाट के समीप बुधवार को गंगा में तैर रहा एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया । जिसके सिर में गोली मार कर अपराधियों ने हत्या करने के बाद उसे गंगा में फेंक दिया था । पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पे।पुलिस के द्वारा जारी किया गया फोटो के बाद । जिसके बाद मृतक की पहचान मीरगयाशचक निवासी मो रुस्तम के रूप मे हुई, जब सोशल मीडिया पर मृतक कि तस्वीर को परिजनों ने देखा और दौड़ते-भागते सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा ।
जहां पर मीरगयाशचक निवासी मो. कमरूद्दीन ने शव की पहचान अपने छोटे बेटे 25 वर्षीरू मो.रूस्तम के रूप में किया।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सफियासराय बाजार समिति प्रांगण में सब्जी का कारोबार करता है और तीन भाई व तीन बहन में सबसे छोटा है । मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे वह घर से निकला था। उसने अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ दिया था ।हमलोग उसे ढूढ़ रहे थे तो किसी ने मोबाइल पर उसका मृत फोटो दिखाया. रूस्तम की किसने और क्यों हत्या किया यह मुझे मालूम नहीं है ।
किसी से उसका व उसके परिवार का विवाद नहीं है ।वहीं परिजनों और शहरवासियों के द्वारा युवक की हत्या के विरोध में शहर के मुर्गियाचक के पास सड़क को जाम करते हुए सड़क पे आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग करने लगे । शहर को एका एक जाम कर देने से जाम तुड़वाने को ले एसपी सैयद इमरान के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच जाम को तुड़वाया । साथ ही एसपी ने मीडिया को कहा कि परिजनों के बयान पे अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।