ब्रेकिंग न्यूज़

DIG ने थानाध्यक्ष को नौकरी से किया बर्खास्त, स्वर्ण व्यवसायी से जबरन 32 लाख रूपये वसूली का था आरोप दही गोप हत्या मामले में नागपुर से मुख्य आरोपी जेनरेटर और चड्डा गिरफ्तार, इससे पहले 2 लाइनर को दबोचा गया था युवा नेता राजू दानवीर ने हिलसा में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दही-चूड़ा भोज का भी किया आयोजन Attack On Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह और इनके समर्थकों ने गोली चलवाई ? ASP बोले- ग्रामीणों ने यह जानकारी दी है, क्या मामला है... पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग मणिपुर को लेकर जेडीयू का ड्रामा: पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया, फिर मार लिया यू-टर्न Bihar CM Nitish Kumar का अंधेर राज? 20 दिनों से पूरे बिहार का सरकारी खजाना बंद, वेतन से लेकर विकास कार्यों के लिए मचा हाहाकार जैसी करनी वैसी भरनी: जीजा-साली को आजीवन कारावास की सजा, पति की हत्या मामले में दोषी करार बेतिया में 14 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, घर में अकेला पाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार ग्राहक सावधान : पटना की हवा-हवाई टाउनशिप, 'वैदिक विलेज' ने RERA को दिखाया ठेंगा...बिना निबंधन लिए ही अखबारों में दिया विज्ञापन

हादसों का दिन बुधवार: गोपालगंज में 2 की दर्दनाक मौत, मधुबनी में बेटे की गई जान पिता की हालत गंभीर

गोपालगंज में सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी है जबकि आधा दर्जन लोग घायल है। वही मधुबनी में स्कॉर्पियों की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि पिता घायल हो गये हैं।

ACCIDENT

22-Jan-2025 04:35 PM

gopalganj/ madhubani: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। गोपालगंज में पिकअप वैन और जीप की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। वही मधुबनी में स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि पिता की गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। 


सबसे पहले बात गोपालगंज की करते हैं जहां कुचायकोट थाना क्षेत्र के सेमरा सासामुसा पथ पर खजूरी गांव के पास की यह घटना है। मृतक मौलादीन गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवां गांव के रहने वाले है।वही जोगिंदर मांझी बंजरिया गांव निवासी के निवासी बताए जाते है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासामुसा के तरफ से दूध से लदा पिकअप सेमरा के तरफ जा रहा था और विपरीत दिशा से यात्रियों से भरा जीप गोपालगंज आ रहा था। घने कुहासे की वजह से पिकअप और जीप में भिड़ंत हो गया। जिससे जीप में सवार दो लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 


सभी घायलों को ग्रामीणों के मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में सदर एसडीपीयो प्रांजल कुमार ने बताया कि सासामुसा-बघौच रोड में एक पिकअप और जीप में भिड़ंत हुआ है जिसमे दो लोगो की मौत हुई है।और कुछ लोग घायल हुए है।स्थिति सामान्य है। कुचायोकोट पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


वही मधुबनी में रफ्तार के कहर ने एक की जान ले ली। स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में पुत्र की मौत हो गयी जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। घर बनाने जा रहे व्यक्ति के घर का चिराग बुझ गया। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नंदी भौजी चौक मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की ठोकर में बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल पिता को स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार नंदी भौजी चौक निवासी रामनरेश कामत अपने बेटे सोनू कुमार के साथ भवन निर्माण में कार्य देखने को जा रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहनों की ठोकर से रामनरेश कामत का पुत्र सोनू कुमार घटनास्थल पर है दम तोड़ दिया वही उनके पिता राम नरेश कामत बुरी तरह जख्मी हो गए। 


स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उनके परिजन को दिया। घटना की सूचना पाते हैं परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर दौर परे। वहीं सूचना पाते हैं बेनीपट्टी थाना के 112 पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मृतक का पंचनामा बनाते हुए लाश को अन्त्यपरीक्षण  हेतु सदर अस्पताल मधुबनी को भेज पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया। पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजन चचेरा भाई राजू कुमार एवं बहनोई संजीव कुमार  ने बताया कि सोनू सिक्किम में रहकर  फार्मासिस्ट का तैयारी कर रहा था। 


इस बीच उनको कॉलेज में  अवकाश रहने के कारण गांव में ही नया घर का निर्माण में लगा था । वह अपने तीसियाही गांव से हर दिन की भांति आज भी सुबह 9:30 बजे घर से दोनों पिता पुत्र अपने नव निर्माण हो रहे मकान पर जा रहे थे। उसी क्रम में यह घटना की वारदात हुई। वही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि उक्त अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की दिशा अग्रसारित की जाएगी। वहीं मृतक सोनू कुमार का शव गांव में पहुंचते हीं परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा तैसिया गांव के मुख्य सड़क को जामकर घंटे आक्रोश व्यक्त किया गया। बेनीपट्टी थाना पुलिस उक्त अज्ञात स्कॉर्पियो की खोजबीन में जुट गई है आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। 

गोपालगंज से नमो नारायण और मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट..