Wrestler Vivekanand Singh Passes Away: 'बिहार केसरी' विवेका पहलवान की मौत, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती; देर रात ली अंतिम सांस New flights : पटना से आज इन शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू; अब मिलेगी सीधी उड़ान महिला डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पटना में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती JAMUI NEWS: स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही, सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी सलाइन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, अब लौकहा बाजार तक चलेगी यह ट्रेन दो सगी बहनों से छेड़खानी करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूटपाट के 7 मामलों में फरार था राजा chaiti chhath 2025: अपनी देवरानी के साथ इमामगंज की विधायक दीपा मांझी कर रही छठ, खरना पूजा के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत Indian in foreign jail: 10,000 से ज्यादा भारतीय विदेशों में कैद, भारत सरकार क्या कर रही है? chaiti chhath 2025: सूर्योपासना के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा, 36 घंटे की निर्जला व्रत की हुई शुरुआत
31-Mar-2025 12:50 PM
IPL 2025 : टाटा आईपीएल से जुडी एक बड़ी खबार सामने आ रही है. जहाँ दो टीमों के कप्तान पर लाखों का जुर्माना लगा दिया गया है. इनमें से एक हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या जबकि दुसरे हैं राजस्थान रॉयल्स के नए नवेले कप्तान रियान पराग. इस जुर्माने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है और फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बता दें कि 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में मैच खेला गया था. इस मैच में स्लो ओवर रेट के लिए MI के कप्तान हार्दिक पर अब 12 लाख का जुर्माना लगा दिया गया है. यह इस सीजन का 9वां मैच था. जिसमें मुंबई को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं 30 मार्च को गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन का 11वां मैच खेला गया, जहाँ CSK को हार का सामना करना पड़ा और एमएस धोनी को आलोचनाओं का. हालांकि इस मैच में राजस्थान की टीम को जीत मिली मगर कप्तान रियान पराग पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
वो अलग बात है कि रियान पराग को जुर्माने के गम से ज्यादा जीत की ख़ुशी होगी. लेकिन फिर भी इतनी बड़ी रकम का फाइन लगना कहीं ना कहीं खिलाड़ियों को परेशान जरूर कर देता होगा. हालांकि फैंस इन जुर्मानों को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं. किसी ने कहा है कि “यह तो सरासर नाइंसाफी है”, तो कोई पूछ रहा “क्या कप्तान अपनी जेब से ये पैसा देता होगा या फ्रैंचाइज़ी इसमें उनकी मदद करती होगी?”
मामला चाहे जो भी हो, इतना तो तय है कि इस खेल में बड़े खिलाड़ी अक्सर करोड़ों में बात करते हैं. ये कुछ लाख के जुर्माने उन्हें शायद ही परेशान करते होंगे. बता दें कि इस समय पॉइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस नीचे से टॉप पर है, इस टीम ने अपने दोनों मैच गवा दिए हैं. जबकि, RCB फिलहाल 2 जीत के साथ टॉप पर चल रही है.