Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Bihar News : IIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष IP गुप्ता पहुचें जमुई, पिता को दी श्रद्धांजलि Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं?
04-Mar-2025 10:53 AM
By First Bihar
Champions Trophy 2025 : भारतीय टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन टीम से पहले सेमीफाइनल में दो-दो हाथ करती नजर आएगी. जहाँ टीम इंडिया अपने तीनो ग्रुप मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है तो वहीं दूसरी ओर कंगारू भारतीय टीम की अकड़ तोड़ने का मन बनाए इस मैच में उतरेंगे. वैसे भी यह जग जाहिर है कि जब बात बड़े मौकों कि आती है तो ऑस्ट्रेलियन टीम और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है. फिर यह तो चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल है.
चेज करो मैच जीतो
इसका महत्त्व समझाते हुए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है. सुनील गावस्कर का कहना है कि भारतीय कप्तान को आज के मैच में चेज करने कि कोशिश करनी चाहिए. इससे मैच जीतने के चांस बढ़ जाएंगे. हालांकि ऐसा तभी संभव होगा जब रोहित शर्मा आज टॉस जीत पाने में कामयाब रहते हैं. इस मामले में हालांकि रोहित काफी बदकिस्मत चल रहे हैं.
टॉस में रोहित बदकिस्मत
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भी हिटमैन टॉस जीतने में नाकामयाब साबित हुए थे. इस नाकामी के साथ ही वह एकदिवसीय मैचों में लगातार 13 टॉस हारने वाले विश्व के तीसरे कप्तान बन गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी खासी किरकिरी हुई थी. हालांकि आज कुछ भी संभव है और अगर रोहित टॉस जीतने में कामयाब रहते हैं तो पहले गेंदबाजी करना ही सबसे बेहतर विकल्प होगा.
कंगारुओं कि कमजोरी
गावस्कर के अनुसार ऑस्ट्रेलियन टीम के प्रमुख गेंदबाज इस टूर्नामेंट से गायब हैं और इस टीम के पास तगड़े स्पिनर्स कि भी कमी है. जिसका फायदा भारतीय टीम को उठाना चाहिए. वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम की बैटिंग काफी मजबूत है और अगर उन्हें चेज करने का मौका मिलता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक स्पिनर्स के होने का फायदा टीम को मिल रहा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भी इसी वजह से भारतीय टीम जीत दर्ज कर पाई थी.
स्पिनर्स का जाल
जिसमें फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का पंजा सबसे अहम कारण रहा था. गावस्कर को पूरा यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महतवपूर्ण मैच में भी वरुण चक्रवर्ती व भारत के अन्य स्पिनर्स जैसे अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा इत्यादि x फैक्टर कि भूमिका निभा सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व दिग्गज कि बातें आज के मैच में कितनी सही साबित हो पाती हैं.