ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार

Bihar Politics: पावर मिलते हुए एक्शन में आए तेजस्वी ! सरेआम दो विधायकों की लगा दी क्लास, पार्टी की 5 उपलब्धियां नहीं बता पाए MLA साहब

Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव ने सासाराम में कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद दो विधायकों की भरी मीटिंग में क्लास लगा दी। तेजस्वी ने एक विधायक

Bihar Politics:

22-Jan-2025 09:10 AM

By First Bihar

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को हाल में लालू यादव के बराबर का पावर दे दिया गया है। इसके बाद पावर मिलते हुए तेजस्वी का एक्शन भी देखने को मिल रहा है। पावर मिलने के दूसरे ही दिन तेजस्वी ने अपनी ही पार्टी के दो विधायक की जमकर क्लास लगा दी है। इसके बाद अब तेजस्वी के इस नए तेवर की काफी चर्चा हो रही है। तो आइए जानते हैं की पूरा वाकया क्या है 


दरअसल,तेजस्वी यादव आपके कार्यकर्ता दर्शन और संवाद यात्रा के तहत सासाराम पहुंचे थे। उन्होंने RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसी दौरान तेजस्वी ने अपने एक विधायक को खड़ा किया और कहा- हमारी महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां बताइए। उसके बाद विधायक जी को कोई जवाब नहीं सुझा और वे अगल बगल झांकने लगे। इसके बाद तेजस्वी ने उनकी क्लास लगते हुए कहा कि जब आप विधायक होकर उपलब्धि नहीं बता रहे हैं तो आम लोगों को क्या समझाएंगे। 


पांच उपलब्धियां नहीं बता पाए विधायक जी

 

उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में अधिकारी सबको इज्जत देते थे। जो अब नहीं हैं। पार्टी के एक नेता ने बताया कि बैठक के दौरान तेजस्वी ये कह रहे थे कि पार्टी के नेताओं को आम लोगों के बीच जाकर ये बताना चाहिए कि नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया। सरकार ने तभी काम किया जब उसमें RJD शामिल थी यानि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तभी काम हुआ। तेजस्वी ने सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता और डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा के खिलाफ संगठन के लोगों ने तेजस्वी के सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी। तेजस्वी ने एक विधायक से 17 महीने की महागठबंधन सरकार की पांच उपलब्धियां गिनाने कहा तो नेताजी एक उपलब्धि गिनाकर ही मौन हो गए। इसके बाद तेजस्वी ने दोनों विधायकों को जमकर हड़का दिया और चेतावनी दी कि अपने काम-काज में फौरन सुधार ले लाएं।


भड़क गए तेजस्वी 

अपने विधायक का हाल देख कर तेजस्वी यादव मीटिंग में भड़क गए। उन्होंने कहा कि जब विधायक का ये हाल है तो वे जनता के बीच जाकर क्या बताते होंगे. नाराज तेजस्वी ने विधायक की जमकर क्लास लगाई। उसके बाद तेजस्वी खुद ही अपनी उपलब्धियां बताने लगे। उन्होंने कहा कि लालू जी के राज में अधिकारी विधायकों से लेकर आम लोगों की इज्जत करते थे लेकिन आज वे बेलगाम हो गए है। आम लोगों को ये सब बातें बतानी चाहिए। 


उम्र कच्ची पर बात पक्की है

तेजस्वी यादव के साथ बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायकों के खिलाफ शिकायतों का अंबार लगा दिया। उन्होंने कहा कि डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह और सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता का दर्शन भी मुश्किल है। उन्हें न जनता से मतलब है और ना ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से। दोनों विधायक क्षेत्र में जाते ही नहीं हैं। नाराज तेजस्वी ने दोनों विधायकों की जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेजस्वी बोले- भले ही मेरी उम्र कच्ची है लेकिन मैं बात पक्की करता हूं। पार्टी के वर्कर की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।