अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
19-Jul-2025 03:58 PM
By FIRST BIHAR EXCLUSIVE
MUZAFFARPUR: कुछ दिनों पहले की बात है जब गया के अतरी में आरजेडी विधायक की मीटिंग में नारा लगा था-भूरा बाल साफ करो. भूरा बाल यानि भू से भूमिहार, रा से राजपूत, बा-ब्राह्मण और ल-से लाला यानि कायस्थ. अब मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर से आरजेडी के विधायक मुन्ना यादव ने इसी नारे को नये तरीके से बोला है. विधायक मुन्ना यादव का वीडियो वायरल है, जिसमें वे सवर्ण समाज को तू-तड़ाक करते हुए उनकी औकात बता रहे हैं.
मीनापुर से आरजेडी विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव का सवर्ण समाज के लोगों को लेकर आपत्तिजनक बयान वायरल हो रहा है. हालांकि फर्स्ट बिहार इसकी पुष्टि नहीं करता है. लेकिन ये वीडियो एक ट्यूबर को विधायक द्वारा दिये गये इंटरव्यू का बताया जा रहा है.
अब मिश्रा, झा, सिंह, शर्मा का कोई गुजारा नहीं
वायरल वीडियो में विधायक मुन्ना यादव कह रहे हैं कि बिहार में अब मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा का कोई गुजारा नहीं. उनकी हैसियत उजागर हो चुकी है. आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि ऐसे टाइटिल वाले लोग कभी भी फ्रंटफुट पर राजनीति नहीं कर सकते. बैकफुट पर रहते हुए शासन कर सकते हैं पर कभी उन्हें अब कभी सीएम की कुर्सी नसीब होने वाली नहीं है मुन्ना यादव ने सवर्ण जातियों के लिए जमकर तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग भी किया.
औकात है तो...
मुन्ना यादव ने कहा कि सवर्ण लोग चाह रहे हैं कि फिर जगन्नाथ मिश्रा की सरकार बने. अब यह कतई नहीं हो सकता. लालू जी ने यह तो कर दिया है कि बिहार की गद्दी पर जब भी बैठेगा तो कोई बहुजन ही बैठेगा. अगर उनकी औकात है तो मुट्ठी भर लोगों का नाम आगे करके चुनाव लड़के दिखा दे बिहार में. मिट्टी पलीद हो जाएगी. इसीलिए तो ये लोग लालृ यादव से नाराज हैं. मुन्ना यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर पांडे हमारे नेता को नौवीं फेल बताता है. वह चाहता है कि मिश्रा की सरकार बने तो संभव नहीं है.
खुद को लालू परिवार का खास बताते हैं विधायक
मुजफ्फरपुर के मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव खुद को लालू परिवार का काफी करीबी बताते रहे हैं. वे अक्सर ये दावा करते हैं कि मुजफ्फरपुर जिले में किसी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देना हो या पार्टी से संबंधित दूसरा फैसला लेना हो, लालू-तेजस्वी उनसे पूछा कर ही फैसला लेते हैं. मुन्ना .यादव के लिए वोट मांगने खुद लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप मीनापुर आ चुके हैं.
हिन्द केसरी यादव से भी की थी बदसलूकी
मुन्ना यादव के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. मुन्ना की छवि भी क्षेत्र में दबंगों वाली है. उनपर पूर्व मंत्री और मीनापुर के दिग्गज हिंद केसरी यादव के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगा था. अब उन्होंने नया विवाद खड़ा किया है. उन्होंने तेजस्वी के ए टू जेड वाले दावे को ही खारिज कर दिया है.
वैसे इससे पहले आरजेडी की सभा में भूरा बाल साफ करो का नारा लगा था. पिछले महीने गया में एक धरना के दौरान ही एक आरजेडी ने कहा था कि अब फिर भूरा बाल साफ करो का समय आ गया है. इस धरना में आरजेडी के स्थानीय विधायक रंजीत यादव मौजूद थे. उन्होंने भूरा बाल साफ करो वाले नारे पर खूब तालियां भी बजायी थी.