ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar mafia property seized : कुख्यात चुन्नू ठाकुर समेत तीन बड़े माफियाओं की संपत्ति जप्त करने का आदेश, पुलिस के प्रस्ताव पर कोर्ट ने लगाई मोहर।" Bihar Police SI Admit Card : बिहार पुलिस SI भर्ती 2025 एडमिट कार्ड कल होगा जारी, 18 और 21 जनवरी को होगी परीक्षा Bihar News: व्यापार और रोजगार के खुलेंगे नए द्वार, बिहार के इस महत्वपूर्ण फोरलेन प्रोजेक्ट पर आया बड़ा अपटेड; जानिए.. Bihar News: व्यापार और रोजगार के खुलेंगे नए द्वार, बिहार के इस महत्वपूर्ण फोरलेन प्रोजेक्ट पर आया बड़ा अपटेड; जानिए.. प्रचंड ठंड में सीएम योगी का जनता दर्शन, 150 लोगों की सुनीं समस्याएं मुंबई सोना लूट मामले में बिहार STF और क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, मुजफ्फरपुर से दो आरोपी अरेस्ट; 2.62 करोड़ के गोल्ड की हुई थी लूट JP University Online Reporting : जेपी विश्वविद्यालय की प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग अनिवार्य, राजभवन हर दिन करेगा पढ़ाई की निगरानी Bihar News: जंगल सफारी के दौरान अचानक सड़क पर आ गया भालू, सैलानियों को दिखा रोमांचक नज़ारा Librarian Vacancy Bihar : 5500 पदों पर जल्द होगी लाइब्रेरियन बहाली की तैयारी, पढ़ाने की जगह रील्स बनाने पर टीचर पर होगा इस तरह का एक्शन; मंत्री का एलान Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी

राबड़ी आवास मामला: रात में किसके आदेश पर खाली हुआ 10 सर्कुलर रोड बंगला? JDU ने पत्र लिखकर मांगा जवाब

Bihar Politics: पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने को लेकर विवाद तेज हो गया है। जदयू ने रात में बंगला खाली कराने और सरकारी सामान हटाए जाने पर सवाल उठाए हैं।

Bihar Politics

29-Dec-2025 12:20 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगला खाली किए जाने के बाद लगातार विवाद बना हुआ है। अब इस मामले में जनता दल (यूनाइटेड) ने गंभीर सवाल उठाए हैं। जेडीयू ने पूछा है कि आखिर रात के समय किसके आदेश पर आवास को खाली कराया गया।


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भवन निर्माण विभाग को एक पत्र लिखकर मांग की है कि बंगले में मौजूद सभी सरकारी सामान—जैसे पंखे, एसी, बाथरूम फिटिंग, टोंटी, गीजर, शौचालय का कमोड, खिड़की-दरवाजों के पर्दे समेत अन्य वस्तुओं—की विधिवत निगरानी कराई जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


अपने पत्र में नीरज कुमार ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा है कि राबड़ी देवी के परिवार की अनुपस्थिति में रात के समय बंगला खाली किया गया। आरोप है कि इस दौरान पिकअप वैन के माध्यम से आवास परिसर से गमले और पौधे बाहर ले जाए गए। 


पत्र में यह भी स्पष्ट करने की मांग की गई है कि परिसर में मौजूद गमले और पौधे उद्यान विभाग की संपत्ति हैं या निजी। साथ ही यह सवाल भी उठाया गया है कि राबड़ी देवी और उनके परिवार की गैरमौजूदगी में पिकअप वैन को परिसर में प्रवेश की अनुमति किसके आदेश से दी गई।


जेडीयू प्रवक्ता ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि राबड़ी देवी और उनका परिवार वर्ष 2006 से पटना में अन्य बड़े भू-भाग और आवास होने के बावजूद 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगले में निवास कर रहा था, जहां उन्हें कैबिनेट मंत्री स्तर की सुविधाएं प्राप्त थीं। ऐसे में भवन निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सामग्री को सुरक्षित अवस्था में विभाग को सौंपना उनकी जिम्मेदारी बनती है।


नीरज कुमार ने इस पत्र और अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया है। वीडियो में उन्होंने भवन निर्माण मंत्री से अनुरोध किया है कि पूरी प्रक्रिया की विधिवत निगरानी कराई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सरकारी सामान अपने मूल स्थान पर पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में उपलब्ध हों।