Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Co Action: यह CO निजी मकान में समानांतर दफ्तर चला रहे थे...तब SDO ने की थी छापेमारी, DM की रिपोर्ट पर हुए डिमोट Bihar News: नायक नहीं खलनायक हैं वो....! सवाल सुनते ही अचानक फिल्मी गाना क्यों गाने लगे BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ?
18-Feb-2025 12:13 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: बिहार एनडीए में शामिल दो दलों के नेताओं में तलवारें खिंच गई हैं। खगड़िया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के सांसद के बीच होड़ मच गई है। क्रेडिट लेने की होड़ में भाषा की मर्यादा भी तार-तार हो रही है। जेडीयू विधायक और चिराग की पार्टी के सांसद ने एक दूसरे को खूब सुनाया।
दरअसल, बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ NDA के नेता इन दिनों हर जिले में घूम घूमकर एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी खगड़िया में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने के चक्कर में जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार और खगड़िया के लोजपा (रामविलास) के सांसद एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव ने लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा को जमकर अपशब्द कहे।
जेडीयू विधायक ने खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को गीदड़, चिरकुट, चोर जैसे शब्दों से नवाजा है। विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की लेकिन ऐसे लोग जिनका अभी राजनीतिक दूध का दांत भी नहीं टूटा है, वह श्रेय लेने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर हूं, ऐसे लोगों का इलाज करना जनता हूं। जरूरत पड़ी तो मैं शस्त्र भी उठा लूंगा। वहीं खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी पलटवार किया और कहा कि रावण का अहंकार चूर हो गया तो, वह क्या चीज हैं।
नीतीश कुमार के बेलगाम विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि लुटेरा वोट लेकर चले जाए और काम नहीं करे तो इसे क्या कहेंगे। इज्जत बेचकर टिकट खरीदकर चुनाव लड़ा। टिकट अलग चीज है और राजनीति अलग है। मैं परबत्ता का आवाज नहीं गिरने दूंगा। मेरे काम में जो अड़ंगा लगाएगा उससे सीधी लड़ाई लड़ूंगा। उसको रोड पर लाकर छोड़ूंगा। अभी उनका दूध का दांत नहीं टूटा है। गलती से यहां कुछ बन गए। मैं डॉक्टर हूं सभी का इलाज जानता हूं। सभी का बढ़िया से इलाज करुंगा।
जदयू विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि सोने की लंका ढह गई। आप क्या हैं? विरासत में राजनीति मिली है उसे संभालिए। शस्त्र उठाने का समय गया, जो उठाया गर्त में चला गया। जनता मालिक है, वो फैसला करेगी। घमंड नहीं, संस्कार दिखाना चाहिए। इसको डर लगता है वो बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलता है। कमीशनखोरी विरासत में मिलती है। मैं सेवा के लिए आया हूं, जनता सब देख रही है।
रिपोर्ट- अनिश कुमार, खगड़िया
सीएम नीतीश कुमार के विधायक ने चिराग के सांसद को धमकाया, कहा- उसे रोड पर लाकर छोड़ूंगा। मैं डॉक्टर हूं सभी का इलाज जानता हूं। सभी का बढ़िया से इलाज करुंगा।खगड़िया सांसद बोले - रावण का घमंड चूर हो गया तो, वो क्या हैं #Bihar #BiharNews #Khagadiya pic.twitter.com/XZkKXLhFfR
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 18, 2025