ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Water Metro: पटना में जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो सेवा, बिहार सरकार और IWAI के बीच हुआ करार Patna Water Metro: पटना में जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो सेवा, बिहार सरकार और IWAI के बीच हुआ करार BIHAR NEWS : डिवाइडर से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, एक युवक की मौत; दूसरा घायल RRB NTPC 2025: RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल CBT 1 का रिजल्ट जारी, यहां देखें कटऑफ Bihar Teacher Recruitment: बिहार में TRE4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार? Bihar Teacher Recruitment: बिहार में TRE4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार? BIHAR NEWS : स्कॉर्पियो का हॉर्न बजाना पड़ा भारी, यूपी पुलिस के जवान को बिहार में मारी गोली DJ की तेज आवाज से 2 माह की बच्ची की मौत, ऑपरेटर और आयोजक के खिलाफ लोगों में आक्रोश करप्शन पर DEO-DPO की रहस्मयी चुप्पी पर सवाल ! मोतिहारी के इस ब्लॉक में कागज पर स्कूल मरम्मति कर 2 Cr अवैध निकासी की जांच से किस बात का डर ..? Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, गाड़ी का हॉर्न बजाने पर पुलिस जवान को मारी गोली

PK के खुलासे से भूचाल.. JDU में महाभारत! पार्टी ने किया क्लियर- जिस मंत्री पर आरोप लगे वो जवाब दें, नीतीश पर 1 पाई का आरोप साबित करने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ

Bihar News: प्रशांत किशोर के खुलासों से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. जेडीयू सफाई देते हुए कहा है कि आरोपों का जवाब संबंधित मंत्री दें.

Bihar News

20-Sep-2025 12:00 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: प्रशांत किशोर ने सत्ता पक्ष में खलबली मचा दी है। शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक साथ भाजपा और जदयू के कई नेताओं के बारे में बड़ा खुलासा किया है। इसके बाद बिहार की राजनीतिक तपिश बढ़ गई है। प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीके ने खुलासा किया है कि जब कोरोना का संकट था, तब स्वास्थ्य मंत्री संपति अर्जन कर रहे थे । कहने को वह कर्ज लेकर दिल्ली फ्लैट खरीद रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में 2 करोड़ 12 लाख रुपए आए । यह रुपए कहां से आए मंगल पांडे को जवाब देना चाहिए। प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद संजय जयसवाल पर भी खुलासा किया।


वहीं प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के बेहद करीबी व ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया है कि अशोक चौधरी ने हाल के दिनों में 200 करोड़ की संपत्ति स्वयं, बेटी व अन्य रिश्तेदारों के नाम पर बनाई है। बजाप्ता उन्होंने अशोक चौधरी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि इन्होंने 38 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति खरीदी है जिसमें स्वयं,बेटी व अन्य शामिल हैं। 


प्रशांत किशोर के इस खुलासे के बाद जेडीयू ने अपने आप को किनारा कर लिया है। पार्टी प्रवक्ताओं ने अशोक चौधरी पर लगे आरोपी पर चुप्पी साध ली है। प्रवक्ताओं ने एक साथ यह कहा है कि पार्टी की साख और हमारे नेता की छवि सारे कार्यकर्ताओं के लिए एक अमूल्य धरोहर है।


इसकी शुरुआत विधान पार्षद व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने की। इसके बाद दूसरे प्रवक्ता नवल शर्मा, निहोरा प्रसाद यादव से लेकर कई प्रवक्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी और पार्टी की  मंशा स्पष्ट कर दी बिना। अशोक चौधरी का नाम लिए बिना बता दिया कि वह इस प्रकरण पर कुछ नहीं बोलेंगे। जिन पर आरोप लगे हैं, हवही इस मुद्दे पर अपना जवाब दें। पार्टी को इससे कोई लेना देना नहीं।


जेडीयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है....पार्टी की साख और नेता की छवि सारे कार्यकर्ताओं के लिए एक अमूल्य धरोहर है।मुझे गर्व है कि मैं नीतीश कुमार जी की पार्टी का प्रवक्ता हूं। भारतीय राजनीति में नीतीश कुमार का संत व्यक्तित्व ,  भ्रष्टाचार से लड़ने की उनकी अदम्य जिजीविषा और बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए उनके द्वारा उठाए गए शासकीय कदमों का पूरा बिहार साक्षी रहा है । पार्टी की साख और नेता की छवि सारे कार्यकर्ताओं के लिए एक अमूल्य धरोहर है।


वहीं मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लिखा... मा० मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 वर्षों के कार्यकाल और पूरे राजनीतिक जीवन में अपनी ईमानदारी व सूचिता से राजनीति को नई परिभाषा दी है।कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो उन पर 1 पाई का आरोप साबित कर सके। जिन पर आरोप लगा है, वही जवाब दें। नीतीश जी = Zero Tolerance। मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के इसी लाइन को दल के अन्य प्रवक्ताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शेयर किया है।