ब्रेकिंग न्यूज़

Mahila Rojgar Yojana : महिलाओं के खाते में फिर आए 10 हजार रुपए, जानें आपके अकाउंट में आएंगे या नहीं पैसे ? Bihar Election 2025: NDA के सीएम फेस पर आया ललन सिंह का रिएक्शन, शाह के बयान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री? Bihar Election 2025: NDA के सीएम फेस पर आया ललन सिंह का रिएक्शन, शाह के बयान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री? तेजस्वी की धमकी के बाद पलटी कांग्रेस: जाले से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देकर वापस लिया, अब आरजेडी के नेता बनाये गये कांग्रेसी उम्मीदवार IRCTC Down : IRCTC वेबसाइट और ऐप फिर से डाउन, यदि फंस गया है आपका भी पैसा, तो करें यह काम Purnea News: धनतेरस पर नया घर, नई खुशियों की शुरुआत, पनोरमा ग्रुप का शानदार फेस्टिव ऑफर Purnea News: धनतेरस पर नया घर, नई खुशियों की शुरुआत, पनोरमा ग्रुप का शानदार फेस्टिव ऑफर Bihar News: बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में चार-चार दीपावली, सारण की धऱती से अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा ? जानें.....

Bihar Politics: महागठबंधन ने 'जननायक' का किया अपमान! JDU ने तेजस्वी से पूछे यह 5 तीखे सवाल

Bihar Politics: जेडीयू ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर अति पिछड़ा वर्ग के मुद्दे पर ढोंग करने का आरोप लगाया है। जेडीयू प्रवक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपेक्षा को लेकर महागठबंधन को घेरा और पांच तीखे सवाल पूछे।

Bihar Politics

25-Sep-2025 06:11 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद और पार्टी मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला और कहा कि महागठबंधन की ओर से कल आयोजित तथाकथित “अति पिछड़ा अधिकार संकल्प पत्र” महज़ चुनावी ढोंग और अति पिछड़ा वर्ग को भरमाने की एक विफल कोशिश है। तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो दिखावटी चिंता जताई है, वह दरअसल उनके लंबे राजनीतिक इतिहास की सच्चाई को छिपाने का प्रयास है।


यह वही राजद है, जिसने 15 वर्षों के शासन में न तो अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया और न ही उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया। यही कांग्रेस पार्टी है, जिसने अपने दशकों के शासनकाल में अति पिछड़ों की उपेक्षा की, काका कालेलकर आयोग की सिफारिशों को ठुकराया और आरक्षण व्यवस्था को लगातार कमजोर किया। आज जब नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग विभाग और आयोग बनाकर मजबूत रोडमैप तैयार कर दिया है, तब चुनावी मौसम देखकर विपक्ष दिखावटी घोषणाओं का सहारा ले रहा है।


तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि क्यों उनके परिवार के शासनकाल में अति पिछड़ों को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया गया? क्यों पंचायत चुनावों में आरक्षण देने का विरोध किया गया? क्यों सुप्रीम कोर्ट तक जाकर अति पिछड़ों के हक छीने गए?


इसके उलट नीतीश कुमार ने सत्ता में आते ही अति पिछड़ा वर्ग आयोग और विभाग का गठन किया, पंचायत और नगर निकाय चुनावों में 20% आरक्षण लागू किया, न्यायिक सेवाओं तक में आरक्षण सुनिश्चित कराया और जिलों में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की स्थापना कर छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा व छात्रवृत्ति का प्रावधान किया। यही नहीं, अति पिछड़ा वर्ग को ठेकेदारी व रोजगार में भी अवसर प्रदान किए और उनके सम्मानजनक जीवन के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा।


महागठबंधन के नेताओं ने कल के कार्यक्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर तक नहीं लगाई और राहुल गांधी को “जननायक” बताकर अति पिछड़ा वर्ग के असली आइकॉन का अपमान किया। सवाल है – क्या राहुल गांधी अब बिहार की जनता से “जननायक की उपाधि चोरी” के लिए माफी मांगेंगे?


अति पिछड़ा समाज आज सजग है और वह जानता है कि उसके अधिकारों की असली रक्षा करने वाला सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का नेतृत्व है। चुनावी बारात देखकर कोहरा रोपने की कोशिश करने वाले तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों को अति पिछड़ा वर्ग कभी माफ नहीं करेगा।


तेजस्वी यादव से अहम सवाल:

1. तेजस्वी यादव, आपके परिवार ने 15 साल तक सत्ता संभाली, तब अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन क्यों नहीं हुआ — क्या अब चुनावी मौसम में ही आपको उनकी याद आती है?

2. राहुल गांधी, जब आपकी पार्टी ने काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट ठुकराकर पिछड़ों का भविष्य दफना दिया, तो आज आप किस मुंह से “अति पिछड़ा अधिकार” की बात कर रहे हैं?

3. राहुल गांधी, असली जननायक कर्पूरी ठाकुर को भूलकर खुद को “जननायक” बताने का नाटक क्या अति पिछड़ा समाज को मूर्ख समझने की आपकी पार्टी की नई रणनीति है?

4. कांग्रेस और राजद बताएं कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर से परहेज़ क्यों — क्या उनके असली योगदान से आपकी झूठी राजनीति बेनकाब हो जाती है?

5. महागठबंधन के नेताओं को बताना चाहिए — नीतीश कुमार जी ने आयोग, विभाग, आरक्षण और छात्रावास दिए; आपने 70 साल में क्या दिया सिवाय छलावे और खोखले वादों के?