ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: सत्यदेव मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने मनाया स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन Patna News: सत्यदेव मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने मनाया स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार के इस ग्रीनफील्ड पुल परियोजना को मिली रफ्तार, जमीन अधिग्रहण की सभी बाधाएं हुईं दूर Bihar News: बिहार के इस ग्रीनफील्ड पुल परियोजना को मिली रफ्तार, जमीन अधिग्रहण की सभी बाधाएं हुईं दूर ONGC Gas Leak: ONGC प्लांट में गैस लीक के बाद जोरदार धमाका, भयंकर आग से अफरा-तफरी; इलाके को खाली कराया गया ONGC Gas Leak: ONGC प्लांट में गैस लीक के बाद जोरदार धमाका, भयंकर आग से अफरा-तफरी; इलाके को खाली कराया गया Patna Crime News: बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, पटना के Top10 अपराधियों में शुमार पिंटू गोप अरेस्ट Patna Crime News: बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, पटना के Top10 अपराधियों में शुमार पिंटू गोप अरेस्ट साइबर ठगों से सावधान: अकाउंट से 42 लाख किया गायब, परेशान कपड़ा दुकानदार ने सदमें में उठा लिया बड़ा कदम खतरे में बिहार के 335 छात्र-छात्राओं का भविष्य: DM ने दो प्रिंसपल को किया सस्पेंड, FIR दर्ज करने का आदेश; सामने आई बड़ी लापरवाही

महोत्सव बना सियासी अखाड़ा: सरकारी कार्यक्रम में भड़क गए RJD के हवाई चप्पल वाले विधायक, मंच से जमकर निकाली भड़ास; क्यों हुआ बवाल?

Bihar Politics: सहरसा के विराटपुर में आयोजित श्रीचंडी महोत्सव के दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर विधायक गौतम कृष्ण मंच पर आयोजकों से भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bihar Politics

03-Jan-2026 12:25 PM

By RITESH HUNNY

Bihar Politics: बिहार के सहरसा में आयोजिक एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान भारी बवाल हो गया। मंच पर मौजद आरजेडी के विधायक गौतम कृष्ण जिला प्रशासन और आयोजन समिति पर भड़क गए और मंच से खड़े होकर जमकर भड़ास निकाली और पूछा कि क्या उन्हें अपमानित करने के लिए बुलाया गया था।


दरअसल, सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड स्थित विराटपुर के चंडी स्थान में शुक्रवार की शाम आयोजित श्रीचंडी महोत्सव उस समय राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया, जब महिषी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौतम कृष्ण मंच पर ही आयोजकों पर भड़क उठे। विधायक ने कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया।


विधायक गौतम कृष्ण ने कहा कि उन्हें विधिवत रूप से कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, इसके बावजूद मंच पर उनकी नेमप्लेट नहीं लगाई गई और न ही उन्हें संबोधन का अवसर दिया गया। उन्होंने इसे भेदभाव और अपमान बताते हुए आयोजकों के प्रति कड़ी नाराजगी जताई।


मंच से ही विधायक ने सवाल उठाया, “क्या पदाधिकारी के बोलने के बाद ही कार्यक्रम समाप्त हो जाता है? मंच पर विधायक संजय मौजूद हैं, मैं भी विधायक हूं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्या मुझे दो शब्द बोलने का भी अधिकार नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर अपमानित करने के उद्देश्य से बुलाया गया।


विधायक के तीखे तेवरों से मंच पर मौजूद आयोजक और अन्य अतिथि असहज हो गए। स्थिति को बिगड़ता देख आयोजन समिति के सदस्यों और स्थानीय गणमान्य लोगों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। इस पूरे घटनाक्रम से धार्मिक आयोजन की गरिमा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।


इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग इसे जनप्रतिनिधियों के सम्मान और आयोजनों में प्रोटोकॉल के पालन से जोड़कर देख रहे हैं।


फिलहाल, आयोजन समिति की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। घटना के बाद श्रीचंडी महोत्सव से अधिक मंच पर हुए विवाद की चर्चा हो रही है, जिससे आयोजन की मूल भावना प्रभावित होती नजर आ रही है।