जमुई में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त 6 हजार मासिक की स्टाइपेंड चाहते हैं बिहार के युवा तो अभी करें अप्लाई, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा मौका पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, वकील दामाद पर ससुर ने लगाया हत्या का आरोप, कहा..7 धुर जमीन के लिए बना रहा था दबाव BIT मेसरा पटना कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, NSMCH बिहटा के सहयोग से 110 यूनिट रक्त संग्रह सीतामढ़ी में पोते की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं दादी, शोक में तोड़ा दम अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, पकड़ा गया कश्मीरी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप के खाने में मिलाती थी नींद की गोली, एक रात पकड़ी गई साजिश पटना के फुलवारीशरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 39 लोगों को काटा, इलाके में दहशत का माहौल गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल रिटायर्ड दारोगा को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट के बहाने 58 लाख की ठगी
04-Mar-2025 02:15 PM
By First Bihar
Up news: उत्तर प्रदेश से आपके होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है शादी-बारात और दूल्हा-दुल्हन के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन प्रयागराज से जो इस बार मामला सामने आया है, उसने सभी को हैरान करके रख दिया है। यहां एक युवक शादी करके दुल्हन को घर ले आया। सुहागरात के अगले दिन दुल्हन के पेट में अचानक से दर्द उठ हुआ और पहले तो दुल्हन ने दर्द को इग्नोर कर दिया, लेकिन जब दर्द बढ़ने लगा तो दुल्हन ने इसकी जानकारी अपने ससुराल वालों को दी। ससुराल वाले दुल्हन को तुरंत अस्पताल ले कर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने चेकअप किया और उसके बाद डॉक्टरों ने प्रेग्नेंट होने की बात बताई। यह बात जानकर दूल्हे के साथ पुरे परिवारवालों का होश उड़ गया।
अस्पताल में कुछ देर में दुल्हन ने एक बच्चे को जन्म दिया। दूल्हे और उसके परिवार वालों ने तुरंत लड़की के घर वालों को बुलाया और बच्चे समेत उसे वापस भेज दिया। पूरा मामला करछना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के अनुसार बीते 24 फरवरी को बारात गई थी। जहां धूमधाम के साथ विवाह की सारी रस्में पूरी हुई और सुबह दुल्हन की विदाई कर बाराती घर पहुंचे। दूसरे दिन 25 फरवरी को घर पर कई रिश्तेदार भी रुके थे। उसी रात अचानक नव विवाहिता के पेट में दर्द शुरू हो गया। घर के लोग कुछ घरेलू उपचार करने में लग गए लेकिन कोई फायदा न मिलने पर देर रात सीएचसी करछना लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने जांच की तो ससुराल पक्ष के लोगों को पता चला कि नव विवाहिता के पेट में नौ माह का बच्चा है। इसी वजह से दर्द बना था। थोड़ी देर में बच्चा भी पैदा हो जाएगा। यह बात सुन ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उधर दूल्हा भी घटना के बाद आपा खो बैठा और तत्काल ससुराल में फोन कर वहां से लोगों को बुलाया और दूसरे दिन 26 फरवरी को नवजात शिशु के साथ नव विवाहिता को मायके भेज दिया गया। गांव सहित पास पड़ोस के लोगों में यह चर्चा का विषय आज भी बना हुआ है। फिलहाल किसी पक्ष ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।
वहीं शादी के अगले दिन दुल्हन के मां बनने को लेकर दूल्हा और दुल्हन दोनों के घर में बवाल मचा हुआ है। दुल्हन के घर वालों का कहना है कि बच्चा दूल्हे का ही है। उन्होंने बताया कि बेटी की मई 2024 में शादी तय हो गई थी, उसके बाद से ही दूल्हा और दुल्हन का मिलना-जुलना जारी था, लेकिन लड़का इस बात से मना कर रहा है। लड़के के परिवारवालों का कहना है कि वह बहू को नहीं अपनाएंगे। इस बात को लेकर पंचायत भी बैठी , लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ।