Bihar Crime News: बिहार में ₹5 के लिए 70 वर्षीय की हत्या, स्थानीय लोगों ने जमकर मचाया बवाल Bihar News: हत्या की सुपारी देकर भाई ने रचा खून का खेल, चार शूटर गिरफ्तार मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई
12-Apr-2022 06:33 PM
PATNA: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने पान मसाला का विरोध किया है। रजनीगंधा-तूलसी को जमीन पर फेंकते हुए तेजप्रताप ने कहा कि इसकी जगह मीठा पान खा लीजिए लेकिन रजनीगंधा और तूलसी खाने से परहेज करें। यह सब अच्छी चीज नहीं है। पान मसाला की जगह अच्छी चीज खाने का काम करें।
हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव ने कहा कि रजनीगंधा-तूलसी का मैं विरोध करता हूं और बिहार ही नहीं पूरे देश के युवाओं से इसका विरोध करने की अपील करता हूं। यह सब ना खाएं अच्छी चीजे खाने का काम करें। रजनीगंधा-तूलसी को जमीन पर फेंककर तेजप्रताप ने अपने पैरों से रौंद डाला।
इससे पहले तेजप्रताप ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से बिहार में शराबबंदी के बाद गुटखा बैन करने की बात कही थी। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला था। तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘नीतीश चचा जी ये दारूबंदी बहुत हुई…अब जरा रजनीगंधा-तुलसी भी बंद करवाएं..कहीं आप भी ‘मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया’ वाली बात पर तो यकीन नहीं कर रहे हैं. मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी
बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसको लेकर नीतीश सरकार अक्सर ही विपक्षियों के निशाने पर रहे हैं. इसी क्रम में अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शराबबंदी के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. हालांकि तेजप्रताप यादव के ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें ही निशाने पर ले लिया है।
एक यूजर ने तेजप्रताप का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मुँह में रजनीगन्धा होने के वजह से भैया लिपसिंग नहीं कर पाते नहीं तो ये सारे टिकटोकिये की बैग पैक करवा देते!! एक यूजर ने लिखा है कि तेजू भैया गुटखाखोर गैंग के निशाने पे आने वाले हैं, कदमों में दुनियाँ आए या ना आए गुटखा का पीक जरुर आ जाएगा गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया था।
शराब पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मरने वाली घटनाओं में कमी नहीं आई है. विभिन्न शराब त्रासदियों में लगभग 150 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में शराबबंदी कानून वापस लेने को लेकर लगातार उठती रही है, लेकिन सरकार का रुख पहले की ही तरह है। वही नीतीश कुमार के एंट्री को लेकर पिछले दिनों तेजप्रताप ने एक ट्वीट किया था।
जिसमें तेजप्रताप ने यह लिखा था कि रामनवमी के शुभ अवसर पर बहुत जरूरी एंट्री नीतीश चाचा..तेजप्रताप से जब मीडिया ने इस पर सवाल किया तब उन्होंने कहा कि रामनवमी के मौके पर नीतीश जी को कोई पूछ नहीं रहा था तब हम भतीजा थे तो पूछ लिए। हमने नीतीश चाचा के एंट्री का बोर्ड लगा दिया। अब वे घर में आना चाहते हैं तो आ सकते हैं। नीतीश को खुला ऑफर दिया यदि आप आना चाहे तो आ सकते है आपका स्वागत है..