मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
29-Jun-2024 08:07 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई GRP ने टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी के शौचालय के पास रखे दो लावारिस बैग को बरामद किया है। यात्रियों से जब लावारिस बैग के बारे में पूछा गया तो सभी ने अनभिज्ञता जतायी। जब बैग को खोला गया तब उसमें से 16 KG 650 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 3 लाख 33 हजार बतायी जा रही है।
जमुई रेल पुलिस ने शनिवार को जमुई स्टेशन पर ट्रेनों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान गाड़ी संख्या 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के जनरल बोगी से 16.650 किलो गांजा बरामद किया है। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि शनिवार को टाटा नगर बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन जमुई स्टेशन पर करीब 3 बजकर 36 मिनट पर पहुंची थी। पुलिस बल के साथ उक्त ट्रेन की बोगी की जांच की गई। तभी इस दौरान स्लीपर कोच संख्या 4 में शौचालय के पास एक ट्राली बैग और एक काले रंग का पिट्ठू बैग को लावारिस हालत में मिला।
जब ट्रेन में बैठे यात्रियों से इस संबंध में पूछताछ की गई तो सभी ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। बैग को ट्रेन से उतारकर जब उसकी जांच की गई तो उससे पीले रंग के प्लास्टिक में पैक अलग-अलग पैकेट में लगभग 16 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 3 लाख 33 हजार रुपये बतायी गई। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन जांच में अखिलेश कुमार,जीवेश कुमार,विकास कुमार सहित अन्य जवान मौजूद थे।
JAMUI: जमुई GRP ने टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी के शौचालय के पास रखे दो लावारिस बैग को बरामद किया है। यात्रियों से जब लावारिस बैग के बारे में पूछा गया तो सभी ने अनभिज्ञता जतायी। जब बैग को खोला गया तब उसमें से 16 KG 650 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 3 लाख 33 हजार बतायी जा रही है।
जमुई रेल पुलिस ने शनिवार को जमुई स्टेशन पर ट्रेनों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान गाड़ी संख्या 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के जनरल बोगी से 16.650 किलो गांजा बरामद किया है। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि शनिवार को टाटा नगर बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन जमुई स्टेशन पर करीब 3 बजकर 36 मिनट पर पहुंची थी। पुलिस बल के साथ उक्त ट्रेन की बोगी की जांच की गई। तभी इस दौरान स्लीपर कोच संख्या 4 में शौचालय के पास एक ट्राली बैग और एक काले रंग का पिट्ठू बैग को लावारिस हालत में मिला।
जब ट्रेन में बैठे यात्रियों से इस संबंध में पूछताछ की गई तो सभी ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। बैग को ट्रेन से उतारकर जब उसकी जांच की गई तो उससे पीले रंग के प्लास्टिक में पैक अलग-अलग पैकेट में लगभग 16 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 3 लाख 33 हजार रुपये बतायी गई। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन जांच में अखिलेश कुमार,जीवेश कुमार,विकास कुमार सहित अन्य जवान मौजूद थे।