बड़हरा में राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, अग्निकांड पीड़ितों से भी मिले चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी
25-Oct-2021 06:54 PM
MUNGER: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने आज तारापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील उन्होंने तारापुर की जनता से की। इस दौरान पशुपति पारस ने पिछले विधानसभा चुनाव की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ने का जो फैसला लिया वह कही से सही नहीं था। चिराग अपने जिद पर कायम रहे और बिना किसी कारण के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध में अनाप सनाप बोलने लगे। पशुपति पारस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो वोटकटवा है और जो वोट के लिए घूम रहा है उससे सावधान रहिए।
केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सोमवार को तारापुर पहुंचे थे जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,सांसद संजय जायसवाल, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री प्रमोद कुमार, सांसद चंद्रशेखर प्रसाद चंद्रवंशी समेत कई नेता मौजूद थे। लोगों को संबोधित करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि हमारे तीनों भाई में जो घनिष्ठा और प्यार था वह शायद बहुत कम ही परिवार में देखने को मिलेगा। बहुत दुख के साथ कह रहा हूं की बड़े भईया रामविलास पासवान के निधन के बाद जब बिहार में विधानसभा चुनाव हुआ तब हमने भतीजे चिराग पासवान से कहा था कि हम एनडीए के पार्ट हैं। इसलिए हमारी राय थी कि लोजपा पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ रहे इसी बात को लेकर भतीजे से मतभेद हुआ था।
पशुपति पारस ने कहा कि जब तक जिंदा रहूंगा एनडीए गठबंधन में रहूंगा। पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान के संबंध में कहा कि किसी ने चिराग को कहा था कि अकेले चुनाव लड़िए आप बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। जबकि बिहार का मुख्यमंत्री संख्या के बल पर होता है इतनी समझदारी नहीं थी। वे अपने जिद पर कायम रहे और बिना किसी कारण के नीतीश जी के संबंध में अनाप सनाप बोलने लगे। जब चिराग ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया तब पार्टी टूटने के कगार पर आ गयी थी।
चुनाव के बाद हमें लगा कि अब पार्टी समाप्त हो जाएगी। भईया ने जो सपना देखा था वह चकनाचूर हो जाएगा। तब मुझे बड़ा फैसला लेना पड़ा। आज हम अलग है। सुनने में यह आ रहा है अगला चुनाव वे जमुई से नहीं लड़ेंगे। उनका चुनाव चिन्ह हेलिकॉर्प्टर है। झोपड़ी से हेलिकॉप्टर पर चढ़ गये है। पशुपति पारस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो वोटकटवा है और जो वोट के लिए घूम रहा है उससे सावधान रहिए।