पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग मणिपुर को लेकर जेडीयू का ड्रामा: पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया, फिर मार लिया यू-टर्न Bihar CM Nitish Kumar का अंधेर राज? 20 दिनों से पूरे बिहार का सरकारी खजाना बंद, वेतन से लेकर विकास कार्यों के लिए मचा हाहाकार जैसी करनी वैसी भरनी: जीजा-साली को आजीवन कारावास की सजा, पति की हत्या मामले में दोषी करार बेतिया में 14 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, घर में अकेला पाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार ग्राहक सावधान : पटना की हवा-हवाई टाउनशिप, 'वैदिक विलेज' ने RERA को दिखाया ठेंगा...बिना निबंधन लिए ही अखबारों में दिया विज्ञापन हादसों का दिन बुधवार: गोपालगंज में 2 की दर्दनाक मौत, मधुबनी में बेटे की गई जान पिता की हालत गंभीर नीतीश और बीजेपी में घमासान शुरू: JDU ने दिया बड़ा झटका, मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापस लिया महाकुंभ छोड़ अपने घर लौटी वायरल गर्ल ने जब किया मेकअप, तो कहने लगे लोग..अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा ACB Raid in Bihar: मुखिया के घर ACB की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मची हडकंप
14-Jun-2020 09:55 PM
DESK : बॉलीवुड में बहुत कम वक्त के अंदर अपने पैर जमा चुके सुशांत सिंह राजपूत की तरक्की आखिर किस से परेशान कर रही थी. इंडस्ट्री में आखिर कौन था, जिसे सुशांत का लगातार बुलंदियों पर जाना पसंद नहीं आ रहा था. वह कौन था जो सुशांत सिंह राजपूत की तरक्की से जल रहा था. यह कई ऐसे सवाल हैं, जो लगातार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोग कर रहे हैं.
इसको भी पढ़ें: बिहार: सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने किया सुसाइड, मौत की खबर से 10वीं का स्टूडेंट था सदमा में
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत ने 2019 में छिछोरे जैसी हिट मूवी दी थी. सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत ज्यादा फिल्में तो नहीं की, लेकिन उनकी जो भी फिल्म आई उसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. छिछोरे की सफलता के बाद सुशांत ने 7 नई फिल्मों को साइन किया था, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि एक-एक कर सभी फिल्में उनके हाथ से निकल गई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ अक्सर इस तरह की बात होती है. पहले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें फिल्मों के लिए साइन करते हैं और फिर बाद में बाहर कर देते हैं. अभिनेताओं के बाद वक्त में केवल साइनिंग अमाउंट पाता है. सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी अचानक से ऐसा ही हुआ, बॉलीवुड इंडस्ट्री को करीब से जानने वाले राजनेता संजय निरूपम ने अब इन्हीं सवालों को खड़ा किया है. निरूपम ने ट्वीट करते हुए लिखा है -
छिछोरे हिट होने के बाद #सुशांतसिंहराजपूत ने सात फिल्में साइन की थी।
छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं।क्यों ?
फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है।
इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला।
सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!
#RIPSushant
संजय निरुपम के स्ट्रीट के कई मायने हैं दरअसल निरुपम अपने इस ट्वीट के जरिए यह बता रहे हैं कि बॉलीवुड में संवेदना ओं की कोई कदर नहीं है और इंडस्ट्री में कई शर्तों के साथ काम करना होता है. खास बात यह भी कि इंडस्ट्री में पहले से मौजूद बड़े चेहरे नए लोगों की तरक्की में सबसे बड़ा अड़ंगा लगाते हैं. क्या सुशांत सिंह राजपूत भी किसी ऐसी साजिश के शिकार हो गए. 2019 में छिछोरे की सफलता के बाद उनके झोली में जो फिल्में आईं, वह अचानक से क्यों निकल गईं और इसके पीछे कौन सा खेल खेला गया. यह राज सुशांत अपने साथ लेकर चले गए लेकिन निरुपम ने जिन सवालों को उठाया है. वह वाकई सुशांत की मौत की सबसे बड़ी वजह हो सकती है.