ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की सुखाड़ पर समीक्षा बैठक, किसानों को हरसंभव मदद देने की बनेगी योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की सुखाड़ पर समीक्षा बैठक, किसानों को हरसंभव मदद देने की बनेगी योजना

10-Sep-2022 08:31 PM

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सुखाड़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान किसानों को हरसंभव मदद देने की योजना बनाने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया। अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थितियों की समीक्षा करते हुए मौजूद अधिकारियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के प्रभावित जिलों के प्रखंड,पंचायत एवं गाँव स्तर तक अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न संभावित सुखाड़ की स्थिति का आंकलन करायें। किसानों को हरसंभव मदद देने की योजना बनाएं। वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द बीज उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहुलियत हो।


एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में राज्य में अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा सीएम नीतीश ने की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से संभावित सुखाड़ की स्थिति को लेकर विस्तृत जानकारी ली। बैठक में आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं कृषि विभाग के सचिव एन० सरवन कुमार ने अल्प वर्षापात के कारण राज्य में संभावित सुखाड़ की स्थिति की अद्यतन जानकारी दी। 


बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न संभावित सुखाड़ की स्थिति को लेकर ठीक ढंग से आंकलन करायें। राज्य के प्रभावित जिलों के प्रखंड, पंचायत एवं गॉव स्तर तक स्थिति का आंकलन करायें। इस कार्य को तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसानों को हरसंभव मदद देने की योजना बनाएं। सूखा प्रभावित इलाकों को जल्द से जल्द चिहिन्त करें ताकि प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद दी जा सके। आकस्मिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को बीज वितरण का कार्य जल्द पूर्ण करें ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहुलियत हो।


बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, कृषि विभाग के सचिव एन0 सरवन कुमार, आपदा सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।