ब्रेकिंग न्यूज़

क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में लगा जिन्ना जिंदाबाद का नारा, NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी

एसआई ने की चौकीदार की पिटाई, वर्दी में किया थाने की हाजत में बंद

एसआई ने की चौकीदार की पिटाई, वर्दी में किया थाने की हाजत में बंद

14-Jun-2023 04:27 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: जिस थाने में चौकीदारी  कर रहा था उसी हाजत में एसआई ने उसे बंद कर दिया। दरअसल मामला बेगूसराय का है जहां सब इंस्पेक्टर ने एक चौकीदार को जमकर पिटाई कर दी और उसे थाने की हाजत में बंद कर दिया। बताया जाता है कि रात्रि गश्ती के दौरान ड्यूटी पर जाने को लेकर चौकीदार और एसआई के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद एसआई ने चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल चौकीदार को इलाज कराने के बजाये एसआई राजीव कुमार ने उसे थाने की हाजत में बंद कर दिया।


मामला बखरी थाने की है। जहां रात्रि गश्ती के दौरान एसआई राजीव कुमार ने चौकीदार नंदकिशोर पासवान को ड्यूटी पर जाने को कहा था। किसी कारण बस चौकीदार में ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर चौकीदार को एसआई राजीव कुमार ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल चौकीदार नंदकिशोर पासवान और सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार के बीच कहासुनी हो गई। जिसको लेकर एसआई राजीव कुमार आग-बबूला हो गया और एसआई ने मारपीट कर बुरी तरह से चौकीदार को जख्मी कर दिया। 


पिटाई से घायल चौकीदार का किसी ने फोटो और वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौकीदार को खाकी वर्दी में ही हाजत में एसआई ने बंद कर दिया। चौकीदार के साथ जिस तरह से बर्बरता पूर्वक पिटाई की गयी उससे साफ जाहिर होता है कि एसआई राजीव कुमार को किस बात को लेकर इतनी चोट पहुंची थीं कि चौकीदार को पिटाई कर वर्दी में ही हाजत में बंद कर दिया।


 इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस को संबोधित कर कहा कि बखरी डीएसपी चंदन कुमार को जांच का आदेश दिया गया है। प्रथम दृष्टया में ड्यूटी पर जाने को लेकर कहासुनी हुई है जिसको लेकर मारपीट हुई है। बखरी डीएसपी को एसपी ने निर्देश दिया है कि सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

BEGUSARAI: जिस थाने में चौकीदारी  कर रहा था उसी हाजत में एसआई ने उसे बंद कर दिया। दरअसल मामला बेगूसराय का है जहां सब इंस्पेक्टर ने एक चौकीदार को जमकर पिटाई कर दी और उसे थाने की हाजत में बंद कर दिया। बताया जाता है कि रात्रि गश्ती के दौरान ड्यूटी पर जाने को लेकर चौकीदार और एसआई के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद एसआई ने चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल चौकीदार को इलाज कराने के बजाये एसआई राजीव कुमार ने उसे थाने की हाजत में बंद कर दिया।


मामला बखरी थाने की है। जहां रात्रि गश्ती के दौरान एसआई राजीव कुमार ने चौकीदार नंदकिशोर पासवान को ड्यूटी पर जाने को कहा था। किसी कारण बस चौकीदार में ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर चौकीदार को एसआई राजीव कुमार ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल चौकीदार नंदकिशोर पासवान और सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार के बीच कहासुनी हो गई। जिसको लेकर एसआई राजीव कुमार आग-बबूला हो गया और एसआई ने मारपीट कर बुरी तरह से चौकीदार को जख्मी कर दिया। 


पिटाई से घायल चौकीदार का किसी ने फोटो और वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौकीदार को खाकी वर्दी में ही हाजत में एसआई ने बंद कर दिया। चौकीदार के साथ जिस तरह से बर्बरता पूर्वक पिटाई की गयी उससे साफ जाहिर होता है कि एसआई राजीव कुमार को किस बात को लेकर इतनी चोट पहुंची थीं कि चौकीदार को पिटाई कर वर्दी में ही हाजत में बंद कर दिया।


 इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस को संबोधित कर कहा कि बखरी डीएसपी चंदन कुमार को जांच का आदेश दिया गया है। प्रथम दृष्टया में ड्यूटी पर जाने को लेकर कहासुनी हुई है जिसको लेकर मारपीट हुई है। बखरी डीएसपी को एसपी ने निर्देश दिया है कि सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।