BiG BREAKING: जमुई में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: मामा ने भांजे का किया अपहरण, बेचने के इरादे से भेजा दिल्ली बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान: यूनिक किसान ID से PM किसान सहित सभी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा Bihar Dsp Transfer: बिहार पुलिस सेवा के कई SP-DSP का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
03-Oct-2023 09:49 PM
By First Bihar
SHEOHAR/ JAMUI: बिहार के शिवहर और जमुई जिले में महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शिवहर में 20 साल की लड़की की लाश धान के खेत से संदिग्ध हालत में मिली है। वही जमुई में 25 साल की युवती की लाश झाड़ी से बरामद किया गया है। शव को मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
सबसे पहले बात शिवहर की कहते हैं जहां धान के खेत से 20 साल की लड़की की लाश बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। तरियानी थाना क्षेत्र के पचरा गांव के सरेह में धान के खेत से संदिग्ध परिस्थिति में लड़की की लाश मिली है। बरामद शव की पहचान नथुनी सहनी का 20 वर्षीय लड़की मेनका कुमारी के रूप में हुई है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया है की शव को देखने से प्रथम दृश्य आत्महत्या लग रही है। गले पर निशान पाया गया है। मृतक लड़की मेनका कुमारी कुछ दिनों पहले अपने नाना के घर तरियानी थाना क्षेत्र के ग्राम रेवासी में अपने नाना जहाज सहनी के यहां पर आकर रह रही थी। एसडीपीओ ने बताया है की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेजा गया है। फिलहाल घटना के सभी बिन्दुओं की पुलिस जांच में जुटी है।
वही जमुई में 25 वर्षीय युवती की लाश झाड़ी से मिली है। बरामद शव के गले और चेहरे पर जख्म के निशान मिले है। लाश के शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शव की पहचान में पुलिस जुटी है। जमुई में मंगलवार देर शाम चकाई थाना क्षेत्र के बामदह पंचायत के ढोडसाकोला बहियार के झाड़ी में एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। महिला का शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना चकाई थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही चकाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा। अभी तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। आसपास के गांव के लोगों से पुलिस संपर्क कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम ढोडसाकोला इलाके में मवेशी चरा कर लौट रहे चरवाहा की नजर बहियार की झाड़ियां में एक महिला के शव पर पड़ी। महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर चकाई थाना के एसआई अविनाश कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया। महिला की उम्र 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है उसके गले और चेहरे पर जख्म के निशान है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
शिवहर से समीर झा और जमुई से धीरज की रिपोर्ट