BJP MLA Protest : बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा, बोले – “झूठ मत बोलिए विधायक जी” फिर कार्यकर्ता करने लगे यह काम Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: डीटीओ, सीओ और ओएसडी गंभीर रूप से घायल, सिमरिया घाट से लौटते समय हुआ हादसा Bihar election : चुनावी सरगर्मी के बीच मचा हड़कंप, होटल से 10.36 लाख रुपये नकद बरामद; सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र से जुड़ा है मामला IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत Bihar voter list : बिहार में SIR के बाद घटी महिला मतदाताओं की संख्या, बिहार के इन 11 जिलों में लिंगानुपात बेहतर Bihar political news : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी फिर एक मंच पर, बिहार में संयुक्त रैलियों से देंगे NDA सरकार को चुनौती
20-Nov-2024 09:01 AM
By RAKESH
ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला आरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां श्राद्धकर्म के भोज खिला रहे एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल कायम हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, आरा में मंगलवार की देर रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जब श्राद्धकर्म के भोज में खाना चला रहे हैं एक किशोर को अचानक हथियार बंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव की है।
वहीं, इस खुनी वारदात के पीछे का कारण क्या है? यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार किशोर को गोली किसने और क्यों मारी है? इधर गोलीबारी में किशोर की मौत की सूचना मिलते ही सदर एएसपी परिचय कुमार और स्थानीय थाना के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस घटना के मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी शिव प्रसन्न राय उर्फ यादव के 12 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार है,जो 8 वीं कक्षा का छात्र था.जानकारी के मुताबिक किशोर अपने मौसी के सास के निधन के उपरांत श्रद्धाकर्म में शामिल होने के लिए अलीपुर गांव गया हुआ था,जहां देर रात वो श्राद्धकर्म के भोज में खाना चला रहा था,तभी किसी ने अचानक उसे गोली मार दी,जिससे वो खुन से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।
जबकि गोली लगने की खबर मिलते ही वहां अफ़रा-तफ़री मच गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल लाया.लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत किशोर की मां शिवमुनि देवी ने बताया कि उनका बेटा रितिक अपने मौसी के सास के निधन पर आयोजित श्राद्धकर्म भोज में शामिल होने के लिए गया था,इसी बीच जब वो पंगत पर बैठे लोगों को खाना चला चला रहा था,तभी किसी ने उसे गोली मार दी और उसकी मौत हो गई। गोली मारने वाला कौन था और उसने किस वजह से मेरे बेटे को गोली मारा है,इसका मुझे पता नहीं है।
इधर, खुनी वारदात के बाद घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के लिए पहुंचे आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि भकुरा गांव के रहने वाले एक किशोर रितिक कुमार को उसके मौसी के ससुराल अलीपुर में आयोजित श्राद्धकर्म के कार्यक्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई है,मृतक के शरीर को देखने से पता चल रहा है की गोली उसे काफी करीब से मारी गई है। पुलिस आरोपी तक पहुंच चुकी है और उसकी शिनाख्त भी कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।